शतक मारने के बाद ऋषभ पंत ने मम्मी के लिए कही यह दिल को छू लेने वाली बात

Advertisement

Rishabh Pant (Photo by BCCI/Twitter)

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने सिडनी में ऑस्ट्रलिया के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट के दूसरे दिन 159 रनों की जबरदस्त शतकीय पारी खेली और वह नाबाद रहे। उन्होंने रविंद्र जडेजा के साथ सातवें विकेट के लिए 204 रनों की भागीदारी भी दी।

Advertisement
Advertisement

उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने अपनी पहली पारी 7 विकेट पर 622 रन बनाकर घोषित कर दी। अब इस मैच में भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने बगैर कोई विकेट खोए 24 रन बना लिए थे।

महज 9वां टेस्ट खेल रहे 20 साल के ऋषभ पंत का यह दूसरा टेस्ट है। इन 72 सालों में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर शतक जमाने वाले वह पहले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं। यह कारनामा धोनी भी नहीं कर पाए हैं।

आज पंत की मां का जन्मदिन था और मैदान पर उन्हें खेलते देखकर ऐसा लग रहा था, मानो वह इसे सेलिब्रेट करने में लगे हो। अपनी इस पारी में उन्होंने 15 चौके और एक छक्का लगाया। उन्होंने 189 गेंदों में 159 रन बनाएं। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की तो वे इस अंदाज में खेल रहे थे मानो टेस्ट नहीं वनडे मैच चल रहा हो।

यह शानदार पारी खेलने के बाद पंत ने ट्विटर पर अपनी मां को बर्थडे विश किया। उन्होंने मां के साथ अपना फोटो पोस्ट करते हुए एक इमोशनल मैसेज भी लिखा।

पंत ने अपने संदेश में लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे मां, हर परिस्थिति में मेरा साथ देने के लिए आपका धन्यवाद, मेरे सारे तनाव को लेने और इसे अपना बनाने के लिए धन्यवाद। मैं अपनी भावनाएं शब्दों में बयां नहीं कर सकता। लव यू। एक बार फिर जन्मदिन की शुभकामनाएं।‘

सोशल मीडिया पर लोगों ने पंत के इस अंदाज की जमकर सराहना की। पंत के इस ट्वीट को लगभग 1700 से ज्यादा लोगों ने शेयर किया और 23,336 लोगों ने लाइक किया। कई लोगों ने इस शतक को पंत की ओर से मां को बेहतरीन गिफ्ट भी करार दिया।

Advertisement