Rishabh Pant Flop In Duleep Trophy

Duleep Trophy 2024: 7 रन बनाकर आउट हुए ऋषभ पंत, गिल ने पकड़ा कमाल का कैच, देखें वीडियो

इंडिया ए के खिलाफ मैच में 7 रन बनाकर आउट हुए ऋषभ पंत।

Pant & Gill (Photo Source: X)
Pant & Gill (Photo Source: X)

Rishabh Pant Flop In Duleep Trophy: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इस वक्त इंडिया ए और इंडिया बी के बीच दलीप ट्रॉफी 2024 का मैच खेला जा रहा है। इस मैच में शुभमन गिल की कप्तानी वाली इंडिया ए ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया, जो अभी तक सही साबित होता हुआ नजर आ रहा है।

इस मैच में इंडिया बी के बल्लेबाजों ने सधी हुई और धीमी शुरुआत की। टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन वो इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। इसके बाद मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने आए ऋषभ पंत, जिनके ऊपर सभी की निगाहें थी, वो भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और सस्ते में पवेलियन लौट गए। पंत को आकाशदीप ने पवेलियन का रास्ता दिखाया।

बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में विकेट गंवा बैठे ऋषभ पंत

मुकाबले में ऋषभ पंत नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने आते ही पहली गेंद पर चौका लगाया और ऐसा लगा कि वो आज बड़ी पारी खेलेंगे। लेकिन वो तेजी से रन बनाने के चक्कर में एक बड़ा शॉट खेल बैठे और 7 रन बनाकर आउट हुए। आकाश दीप की गेंद पर ऋषभ पंत ने बड़ा शॉट खेला, लेकिन वो इसे सही से टाइम नहीं कर सके और मिड ऑफ पर शुभमन गिल ने एक बेहतरीन कैच पकड़ा।

आपको बता दें कि कार एक्सीडेंट से वापस आने के बाद से ऋषभ पंत सिर्फ व्हाइट बॉल क्रिकेट में खेलते हुए नजर आए हैं। ऐसे में दलीप ट्रॉफी में अच्छी पारी खेलकर उनके पास बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के जरिए भारतीय टीम में वापसी करने का मौका है। लेकिन इस मैच में उनका खराब प्रदर्शन उनके सेलेक्शन पर भारी पड़ सकता है।

 

close whatsapp