ऋषभ पंत को मिला ICC इमर्जिंग प्‍लेयर अवॉर्ड, विराट कोहली को दिया गया ये बड़ा सम्मान

Advertisement

Rishabh Pant (Photo by BCCI/TWITTER)

आईसीसी ने टीम इंडिया के उभरते युवा बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को आईसीसी इमर्जिंग प्लेयर के सम्मान से नवाज़ा है।

Advertisement
Advertisement

साल 2018 में टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैच में डेब्यू करने वाले ऋषभ पंत ने एक साल के भीतर ये बड़ा सम्मान पाकर बता दिया है कि वह आने समय में बेहतरीन क्रिकेटर के तौर पर उभरे हैं.

आईसीसी ने की सालाना अवॉर्ड्स की घोषणा

आईसीसी ने अपने सालाना अवॉर्ड्स की घोषणा करते हुए टीम इंडिया के खिलाड़ियों को बड़े सम्मान से नवाज़ा है।

पंत को जहां आईसीसी इमर्जिंग प्लेयर 2018 का अवॉर्ड मिला है तो वहीं टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को आईसीसी ने 2018 की वनडे और टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया है। कोहली और पूरी टीम इंडिया के लिए ये काफी सम्मान की बात है कि कोहली को आईसीसी ने इस बड़े अवॉर्ड से नवाज़ा है।

ऋषभ पंत का बेहतरीन प्रदर्शन

टीम इंडिया के उभरते बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने 9 टेस्‍ट में 49.71 के औसत से 696 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं।

पंत ने तीन वनडे और दस टी20 भी टीम इंडिया के लिए खेल अब तक खेले हैं। चुके हैं. इस बल्लेबाज़ ने उन्‍होंने चार बार 90 प्‍लस के स्‍कोर बनाए हैं। जो अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है।

पंत ने अपने 2 टेस्‍ट शतक विदेशी धरती पर लगाए हैं और वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर हैं. पंत ने ये कारनाम इंग्‍लैंड और ऑस्‍ट्रेलिया में किया है। पंत के नाम 11 कैच पकड़ने का रिकॉर्ड भी दर्ज है.

कप्तान कोहली का कमाल

टीम इंडिया को अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहली सीरीज़ जीताने वाले कप्तान कोहली को आईसीसी ने विराट कोहली को वनडे और टेस्‍ट टीम का कप्‍तान बनाया है।

टीम इंडिया क्रिकेट के लिए ये एक बहुत बड़ा सम्‍मान है। इसके साथ ही आईसीसी की टेस्‍ट टीम में कप्‍तान कोहली के अलावा ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह को जगह दी गई है।

आईसीसी वनडे टीम में कप्‍तान कोहली के साथ रोहित शर्मा, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह को शामिल किया गया है।

Advertisement