क्रिस गेल के रिकॉर्ड को सिर्फ 2 गेंद से तोड़ने से चुके ऋषभ पंत

Advertisement

Rishabh Pant. (Photo Source: Twitter)

इस समय चल रही सैयद मुश्ताक़ अली टी20 टूर्नामेंट में दिल्ली का मैच आज हिमांचल प्रदेश से था जिसमे दिल्ली की टीम से खेल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शानदार शतक जड़ दिया बल्कि उन्होंने इस शतक को पूरा करने के लिए सिर्फ 32 गेंदों का सामना किया. ऋषभ पंत की पारी की बदौलत दिल्ली की टीम ने हिमांचल को इस मैच में 10 विकेट से हरा दिया.

Advertisement
Advertisement

कप्तानी से हटाये गयें थे

ऋषभ पंत को इससे पहले दिल्ली की कप्तानी के पद से इसलिए हटा दिया गया था क्योंकी उनका फॉर्म रणजी ट्राफी के समय बेहद खारब चल रहा था और इसी कारण उनकी जगह पर टीम में मौजूद बाएं हाथ के तेज गेंदबाज प्रदीप सांगवान को कप्तानी का भार डे दिया गया था लेकिन ऋषभ ने अपनी इस पारी की बदौलत सभी को जवाब देने का काम किया.

दूसरा सबसे तेज शतक

ऋषभ पंत ने टी20 क्रिकेट इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक इस मैच में लगा दिया. इस मामले में पहले स्थान पर वेस्टइंडीज के क्रिस गेल है जिनके नाम पर सिर्फ 30 गेंदों में इस कारनामे को करने का रिकॉर्ड दर्ज है. गेल ने इस रिकॉर्ड को आईपीएल 2013 में पुणे वारियर्स इंडिया के खिलाफ बनाया था.

सभी को दिया जवाब

ऋषभ की इस पारी ने सबही को जहाँ जवाब देने का काम किया वहीँ आईपीएल से पहले हुयीं रिटेन प्रोग्राम में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने उन्हें रिटेन करके कोई गलत निर्णय नहीं लिया इसको भी उन्होंने सही साबित किया. पिछले काफी समय से ऋषभ पंत को लेकर उंगलिया उठ रही थी यहाँ तक कि भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता ने भी उन्हें धोनी की जगह लेने के लिए अभी पूरी तरह से तैयार नहीं बताया लेकिन पंत ने अपनी इस धमाकेदार पारी से सभी को जवाब देने का काम किया.

यहाँ पर देखिये किन खिलाड़ियों के नाम पर टी20 सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड दर्ज है

Advertisement