Rishabh Pant के हाथ लगी ऐसी कमाल की चीज, खिलाड़ी ने भी इंस्टा पर कर दिया Show Off
इंस्टाग्राम पर Rishabh Pant ने शेयर की काफी अलग तरह की रील।
अद्यतन - Aug 30, 2024 5:45 pm

Rishabh Pant काफी समय से हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव हैं, इंस्टा से लेकर Youtube पर इस खिलाड़ी का जलवा देखने को मिल जाता है। वहीं पंत की रील्स भी कमाल की होती है, जो फैन्स को काफी पसंद आती है और इसी कड़ी में विकेटकीपर ने काफी अतरंगी रील वीडियो शेयर की है।
घरेलू क्रिकेट खेलेंगे पहले Rishabh Pant
बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज के जरिए Rishabh Pant लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे, लेकिन उससे पहले ये खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट खेलेगा। जहां पंत पहले खुद को Red Ball के खिलाफ Duleep Trophy में टेस्ट करेंगे, उसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने उतरेंगे। पंत ने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2022 में खेला था, वो टेस्ट भी बांग्लादेश के खिलाफ था और उसके बाद ये खिलाड़ी सड़क हादसे का शिकार हो गया था।
Rishabh Pant को कुछ हटके करना काफी पसंद है
*इंस्टाग्राम पर इस बार Rishabh Pant ने शेयर की काफी अलग तरह की रील।
*इस रील वीडियो में ये खिलाड़ी एक पुराने कैमरे से तस्वीरें क्लिक करता हुआ दिखा।
*साथ ही वीडियो में काफी स्टाइलिश दिख रहे हैं पंत, पहन रखी है काफी बड़ी अंगूठी।
*वहीं पीली कैप को देख फैन्स ने पंत से पूछा, CSK में जा रहे हो क्या आप।
ये वीडियो पसंद आएगा आपको Rishabh Pant का
DPL के दौरान फैन्स का दिन बना दिया था पंत ने
दिल्ली प्रीमियर लीग से Rishabh Pant का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था, जहां इस वीडियो में पंत ने अपने फैन्स का दिन बना दिया था। दरअसल, मैच खत्म होने के बाद इस खिलाड़ी ने फैन्स को अपने बल्लेबाजी Gloves गिफ्ट में दिए थे, इस दौरान ये फैन्स काफी ज्यादा ही दूर खड़े थे और ऐसे में पंत ने हवा में उछाल कर उनको ये गिफ्ट दिया था। साथ ही बोला था कि- आप सब शेयर करना, जिसके बाद लोगों को इस खिलाड़ी का ये जेस्चर पसंद आया था।