विव रिचर्ड्स ने ऋषभ पंत की तारीफ़ करते हुए उन्हें विश्व क्रिकेट का नया पॉवर हिटर बताया - क्रिकट्रैकर हिंदी

विव रिचर्ड्स ने ऋषभ पंत की तारीफ़ करते हुए उन्हें विश्व क्रिकेट का नया पॉवर हिटर बताया

Delhi Daredevil’s Rishabh Pant. (Photo by Surjeet Yadav/IANS)
Delhi Daredevil’s Rishabh Pant. (Photo by Surjeet Yadav/IANS)

दिल्ली डेयरडेविल्स के बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को इंडियन प्रीमियर लीग 11 सीजन का इमर्जिंग प्लेयर का ख़िताब मिला है. बाएं हाथ का यह बल्लेबाज़ पूरे सीजन में शानदार फॉर्म में रहा और लगातार सभी को प्रभावित करने में कामयाब रहा. पंत ने 14 मैच में 1 शतक और 5 अर्द्धशतक के साथ 684 रन बनायें है जिसमें इस खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट 173.60 का रहा है. दिल्ली डेयरडेविल्स की पंत के शानदार फॉर्म का लाभ नहीं उठा सकी जिस वजह से उसे प्लेऑफ में जगह नहीं मिली.

एक खिलाड़ी जिसने लम्बे समय तक क्रिकेट जगत में अपना वर्चस्व कायम कर रखा था तो वह वेस्टइंडीज टीम के पूर्व कप्तान विव रिचर्ड्स और जब किसी भी खिलाड़ी उनसे बेहद तारीफ़ सुनने को मिले तो आपको समझ जाना चाहिए कि वह खिलाड़ी काफी आगे जाने वाला है. विव रिचर्ड्स ने टाइम्स ऑफ इण्डिया के अपने कॉलम में पंत की तारीफ़ करते हुए उनके छक्के मारने की काबिलियत को सराहा और उन्होंने यह भी लिखा कि जब टीम को जरूरत होती है पंत उसी तरह से खेलने लागते है.

पंत एक नयें पॉवर हिटर है

विव रिचर्ड्स ने अपने कॉलम में ऋषभ पंत की तारीफ़ करते हुए लिखा कि “दिल्ली के ऋषभ पंत ने खुद को एक पॉवर हिटर के रूप में स्थापित किया है साथ ही वह स्मार्ट तरीके से बल्लेबाजी करते है अपनी टीम के हालात को देखते हुए.” रिचर्ड्स ने आगे लिखा कि “आईपीएल के 11 वें सीजन में हर खिलाड़ी ने अपना एक अलग रोल ही निभाया है जिनमे से कुछ खिलाड़ियों ने सबसे अधिक प्रभावित किया. राशिद खान जिन्होंने प्रभावित करने में कोई भी कमी नहीं छोड़ी वहीँ लोकेश राहुल और अम्बाती रायडू भी काफी शानदार रहे.”

इसके अलावा रिचर्ड्स ने सुनील नारायण , रैना और रसेल का आईपीएल सीजन में एकबार फिर से शानदार प्रदर्शन को भी सरहाने का काम किया.

close whatsapp