पटरी पर लौट रही है ऋषभ पंत की लाइफ, लेकिन अचानक ऐसे पोस्ट क्यों शेयर कर रहा है ये खिलाड़ी? - क्रिकट्रैकर हिंदी

पटरी पर लौट रही है ऋषभ पंत की लाइफ, लेकिन अचानक ऐसे पोस्ट क्यों शेयर कर रहा है ये खिलाड़ी?

ऋषभ पंत अपने से जुड़ी हर चीज सोशल मीडिया पर करते हैं शेयर।

Rishabh Pant (Image Credit- Instagram)
Rishabh Pant (Image Credit- Instagram)

टीम इंडिया में अब सभी चोटिल खिलाड़ी फिट होकर लौट चुके हैं, अब बस ऋषभ पंत की वापसी का हर कोई इंतजार कर रहा है। पंत के साथ हुए सड़क हादसे को 8 महीने से ज्यादा का समय हो गया है, जिसके बाद अब पंत की लाइफ फिर से पुरानी पटरी पर लौट रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर पंत की एक इंस्टा स्टोरी काफी वायरल हो रही है।

हाल ही में बल्लेबाजी करते हुए आए थे नजर

ऋषभ पंत ने फिर से बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया है, पहले पंत NCA में बल्लेबाजी कर रहे थे और फिर 15 अगस्त के दिन वो एक प्रदर्शनी मैच खेलते दिखे। साथ ही अब वो फिटनेस के मामले में भी आगे निकल रहे हैं, जिसका सबूत वो सोशल मीडिया देते रहते हैं और आए दिन वीडियो पोस्ट करते रहते हैं।

ऋषभ पंत के साथ अब क्या हो गया?

*ऋषभ पंत अपने से जुड़ी हर चीज सोशल मीडिया पर करते हैं शेयर।
*इसी कड़ी में उन्होंने एक इंस्टा स्टोरी की थी फैन्स के साथ शेयर।
*इस स्टोरी में लिखी है चिंता और दुख से जुड़ी हुई एक लाइन।
*पंत कई बार इस तरह की स्टोरी करते आए हैं पोस्ट।

एक नजर ऋषभ पंत की उस इंस्टा स्टोरी पर

धीरे-धीरे फिटनेस में टॉप कर रहा है ये खिलाड़ी

 

Instagram पर यह पोस्ट देखें

 

Rishabh Pant (@rishabpant) द्वारा साझा की गई पोस्ट

ईशान किशन ने उठाया है पंत के बाहर रहने का फायदा

जी हां, टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी ईशान किशन ने पंत के टीम इंडिया से बाहर रहने का सबसे ज्यादा फायदा उठाया है, जहां ईशान लगातार टीम इंडिया के लिए सभी प्रारूप खेल रहे हैं। वहीं हाल ही में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू भी किया था, जिसमें उनका प्रदर्शन दमदार रहा था। केएस भरत टेस्ट में अपनी वो छाप नहीं छोड़ पाए, तो दूसरी ओर संजू ने भी मिले लगातार मौकों को नहीं भुनाया। जिसके बाद संजू का वर्ल्ड कप के लिए टीम में चुने जाना मुश्किल लग रहा है।

यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें

5 भारतीय बल्लेबाज, जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में बनाए हैं सर्वाधिक वनडे रन 6 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जड़े हैं सबसे तेज अर्धशतक वर्ल्ड कप से पहले श्रेयस अय्यर की शानदार वापसी, जड़ा तीसरा वनडे शतक ODI World Cup में भारत के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी गजब की किस्मत है..! बिना मैच खेले वर्ल्ड कप जीत चुके हैं ये खिलाड़ी जानें कितना पढ़े लिखे हैं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 5 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जीते हैं सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवाॅर्ड (POTM) भारत के वर्ल्ड कप जीतने की दुआ मांगने काशी पहुंचे तेंदुलकर-जय शाह 5 गेंदबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जीते हैं सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवाॅर्ड (POTM) ODI World Cup में भारत के लिए सर्वोच्च पारी खेलने वाले टॉप-10 बल्लेबाज