ऋषभ पंत की हेल्थ पर सामने आया बड़ा अपडेट, दो हफ्ते में हाॅस्पिटल से हो सकते हैं डिस्चार्ज- रिपोर्ट्स 

पंत का पिछले साल 28 दिसंबर को भीषण कार एक्सीडेंट हो गया था। 

Advertisement

Rishabh Pant and His Saviour (Pic Source-Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को दो हफ्ते में हाॅस्पिटल से छुट्टी मिल सकती है। बता दें कि हाल में ही उनके दाएं घुटने के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण सर्जरी हुई है। दूसरी तरफ अगर ऐसा होता है तो यह भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बहुत ही अच्छी खबर है।

Advertisement
Advertisement

गौरतलब है कि ऋषभ पंत जब अपनी मां को सरप्राइज करने के लिए नए साल के मौके पर गृह नगर रूड़की जा रहे थे। तब उनका मोहम्मदपुर जाट के नजदीक 150 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से जा रही मर्सडीज कार का एक्सीडेंट हो गया था।

इसके बाद लोकल लोगों की मदद से उन्हें पास के अस्पताल ले गया और उसके बाद मैक्स हाॅस्पिटल देहरादून शिफ्ट किया गया। हालांकि इसके बाद उन्हें सर्जरी के लिए मुंबई के कोकिलाबेन और धीरूभाई अंबानी अस्पताल एयरलिफ्ट किया गया था। बता दें कि पंत की 10 दिन पहले दाएं पैर की सर्जरी हुई है और इस समय वह डाॅक्टरों की देख रेख में हैं।

दो हफ्ते में हाॅस्पिटल से डिस्चार्ज हो सकते हैं पंत

बता दें कि टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ऋषभ पंत को दो हफ्ते के अंदर हाॅस्पिटल से छुट्टी मिल सकती है और इसके बाद उनकी रिहैब प्रक्रिया शुरू होगी। हालांकि उनकी लीगामेंट सर्जरी को हील होने में दो हफ्ते का समय लग सकता है। तो वहीं इसके बाद पंत चार से छह सप्ताह में खेलना शुरू कर सकते हैं।

दूसरी तरफ टाइम्स ऑफ इंडिया के एक कोट के अनुसार बीसीसीआई सोर्स ने कहा, लीगामेंट आम तौर चार से छह हफ्ते में ठीक हो जाते हैं और इसके बाद रिहैब और स्ट्रेथिंग की प्रक्रिया शुरू होगी। क्रिकेट खेलने पर फैसला अगले दो महीनों में किया जाएगा। पंत को भी पता है कि ये एक कठिन रास्ता है और उसे काउंसलिंग सेशन से भी गुजरना होगा और उसे खेलना शुरू करने में चार से छह महीने लग सकते हैं।

Advertisement