IPL फेज-2 में कौन करेगा दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी?

फेज-2 में कौन करेगा दिल्ली टीम की कप्तानी?

Advertisement

Rishabh Pant And Shreyas Iyer (Photo Source: Twitter)

यूएई में 19 सितंबर से IPL फेज-2 की शुरुआत होने जा रही है जिसके पहले दिल्ली कैपिटल्स (DC) टीम से जुड़ी एक बड़ी खबर आई है। फेज-1 में दिल्ली टीम की धाक थी और टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंक तालिका के टॉप पर अपनी जगह पक्की कर रखी है। दूसरी ओर अब श्रेयस अय्यर के फिट होने के बाद टीम की कप्तानी को लेकर चर्चा तेज हो गई है।

Advertisement
Advertisement

दिल्ली कैपिटल्स टीम की कप्तानी को लेकर क्यों बात हो रही है?

दरअसल, IPL के फेज-1 से पहले DC के कप्तान श्रेयस अय्यर कंधे में लगी चोट के कारण लीग से बाहर हो गए थे, लेकिन कोरोना के कारण आईपीएल को बीच में ही रद्द कर दिया गया था। वहीं, अब एक बार फिर लीग के दूसरे फेज की शुरुआत हो रही है और अय्यर भी पूरी तरह से फिट हो गए हैं। ऐसे में अब सवाल ये उठ रहा है कि आखिर दिल्ली की कप्तानी अय्यर करेंगे या पंत के हाथ में टीम की कमान होगी।

*कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंत ही करेंगे बचे हुए मैचों में कप्तानी।
*पंत की कप्तानी के दौरान फेज-1 में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन रहा है शानदार।
*फिट होकर DC के साथ अभ्यास कर रहे हैं श्रेयस अय्यर।
*दिल्ली फ्रेंचाइजी एकदम से नहीं देना चाहती अय्यर को बड़ी जिम्मेदारी- रिपोर्ट।

दिल्ली टीम है शानदार फॉर्म में

भारत में हुए मुकाबलों में दिल्ली की टीम का धमाकेदार प्रदर्शन रहा था। वहीं, इस टीम ने जब से अपना नाम बदला है, तब से इस टीम के सितारे ही बदल गए हैं। सीजन दर सीजन हार का सामना करने वाली टीम अब शानदार प्रदर्शन कर रही है। साथ ही टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का शानदार मेल देखने को मिल रहा है।

*साल 2020 में दिल्ली की टीम ने खेला था फाइनल मैच।
*मुंबई के खिलाफ टीम को करना पड़ा था हार का सामना।
*इसके बावजूद पूरे सीजन में टीम का प्रदर्शन रहा था शानदार।

Advertisement