रोहित, पंत और सूर्यकुमार ने तोड़ा नियम, बिना मास्क किए गए स्पॉट - क्रिकट्रैकर हिंदी

रोहित, पंत और सूर्यकुमार ने तोड़ा नियम, बिना मास्क किए गए स्पॉट

सूर्यकुमार यादव ने रोहित शर्मा और पंत के साथ तस्वीर की साझा।

Rishabh Pant, Rohit Sharma And Suryakumar Yadav (Photo Source: Instagram)
Rishabh Pant, Rohit Sharma And Suryakumar Yadav (Photo Source: Instagram)

टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज की तैयारी शुरू करने जा रही है, वहीं हिटमैन यानी की रोहित शर्मा चोट के बाद एक बार फिर से भारतीय टीम में वापसी करने जा रहे हैं। साउथ अफ्रीका दौरे से ठीक पहले रोहित चोटिल हो गए थे, जिसके कारण वो टेस्ट सीरीज और वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं थे। लेकिन फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद वो वनडे फॉर्मेट में पहली बार टीम इंडिया के फुल टाइम कप्तान के तौर पर नजर आएंगे।

रोहित शर्मा सहित पंत और सूर्य ने तोड़ा कोरोना नियम

टीम इंडिया के लिए अफ्रीका दौरा काफी खराब गया था, जहां टीम पहली टेस्ट सीरीज हारी और फिर वनडे सीरीज में मेजबान टीम ने भारत का 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया। लेकिन अब रोहित शर्मा वापसी के तैयार हैं और टीम हिटमैन की कप्तानी में ट्रैक पर लौटने का पूरा प्रयास करेगी। वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 और वनडे सीरीज 6 अलग-अलग शहरों होनी थी, लेकिन कोरोना के कारण इसका आयोजन सिर्फ 2 शहरों में ही होगा।

*सूर्यकुमार यादव ने रोहित शर्मा और पंत के साथ तस्वीर की साझा।
*इस तस्वीरों में तीनों खिलाड़ी ने नहीं लगा रखा फेस मास्क।
*अहमदाबाद रवाना होने से पहले की है ये तस्वीर।
*वनडे सीरीज अहमदाबाद में होगी, टी-20 सीरीज कोलकाता में खेली जाएगी।

यहां देखें वो सोशल मीडिया की पोस्ट

विराट के कोच ने की थी हिटमैन की तारीफ

वहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की थी और कप्तानी को लेकर उनका साथ दिया था। राजकुमार शर्मा ने कहा कि रोहित को आईपीएल में कप्तानी का काफी ज्यादा अनुभव है, जिसे देखते हुए आगे के लिए तीनों फॉर्मेट की कप्तानी रोहित को ही करनी चाहिए। फिलहाल टीम इंडिया के लिए टी-20 और वनडे की कप्तानी रोहित के हाथ में है, लेकिन बोर्ड ने टेस्ट की कप्तानी को लेकर कोई फैसला नहीं किया है।

close whatsapp