Duleep Trophy 2024: टेस्ट फॉर्मेट में ऋषभ पंत ने की धमाकेदार वापसी, इंडिया B की ओर से खेली 61 रनों की आक्रामक पारी - क्रिकट्रैकर हिंदी

Duleep Trophy 2024: टेस्ट फॉर्मेट में ऋषभ पंत ने की धमाकेदार वापसी, इंडिया B की ओर से खेली 61 रनों की आक्रामक पारी

ऋषभ पंत की इसी बल्लेबाजी की वजह से तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंडिया B ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट खोकर 150 रन बना लिए हैं।

Rishabh Pant (Pic Source-X)
Rishabh Pant (Pic Source-X)

दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले मैच में इंडिया B की ओर से अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 61 रनों की तूफानी पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान इंडिया A के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ लगातार तगड़ा प्रहार किया।

काफी लंबे समय के बाद ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में वापसी की और उन्होंने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जबरदस्त बल्लेबाजी की। इंडिया B की दूसरी पारी में एक समय टीम का स्कोर 23 रन पर तीन विकेट था। हालांकि, इसके बाद ऋषभ पंत ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को मजबूत स्थिति पर लाकर खड़ा कर दिया।

ऋषभ पंत की इसी बल्लेबाजी की वजह से तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंडिया B ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट खोकर 150 रन बना लिए हैं। उन्होंने इस मैच में 240 रनों की बढ़त बनाई हुई है। इससे पहले अपनी पहली पारी में ऋषभ पंत बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे थे और 7 रन बनाकर आउट हो गए थे।

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंडिया B मजबूत स्थिति में है

इस मैच की अपनी पहली पारी में इंडिया B ने सभी विकेट खोकर 321 रन बनाए थे। टीम की ओर से पहली पारी में मुशीर खान ने 181 रन बनाए थे, जबकि नवदीप सैनी ने 56 रनों का योगदान दिया था। इंडिया A की ओर से आकाशदीप ने चार विकेट झटके थे, जबकि खलील अहमद और आवेश खान ने 2-2 विकेट अपने नाम किए थे।

इसके बाद इंडिया A ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 231 रन बनाए। टीम की ओर से केएल राहुल ने 37 रनों की पारी खेली, जबकि मयंक अग्रवाल 36 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। रियान पराग ने 30 रनों की पारी खेली। वहीं कप्तान शुभमन गिल 25 रन बनाकर आउट हो गए। इंडिया B की ओर से मुकेश कुमार और नवदीप सैनी ने तीन-तीन विकेट हासिल किए।

इंडिया B की दूसरी पारी में ऋषभ पंत के अलावा सरफराज खान ने 46 रन बनाए। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक वाशिंगटन सुंदर 6* रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?