टेस्ट मैच हारने के बाद क्या हो गया Rishabh Pant को, ये कैसी-कैसी इंस्टा स्टोरी शेयर कर रहे हैं?
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच हारने के बाद Rishabh Pant ने शेयर की इंस्टा स्टोरी।
अद्यतन - अक्टूबर 21, 2024 4:49 अपराह्न

क्रिकेट के मैदान के साथ-साथ Rishabh Pant सोशल मीडिया के मैदान पर भी काफी एक्टिव रहते हैं, जहां वो हर मैच के बाद कोई ना कोई रील वीडियो जरूर शेयर करते हैं। इस बार पंत ने रील वीडियो शेयर करने के अलावा, कुछ ऐसी इंस्टा स्टोरी भी शेयर कर दी है जिसे देख फैन्स हैरान है और उनके मन में पंत को लेकर अलग-अलग सवाल खड़े हो रहे हैं।
क्या Rishabh Pant खेलेंगे दूसरा टेस्ट मैच?
न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए पहले टेस्ट मैच के दौरान Rishabh Pant चोटिल गए थे, जहां गेंद सीधे उनके घुटने पर जाकर लगी थी। जिसके बाद वो मैदान छोड़कर चले गए थे, लेकिन फिर वो बल्लेबाजी भी करने आए थे और उन्होंने 99 रन बनाए थे। वहीं अब क्या पंत दूसरा टेस्ट मैच खेलेंगे या नहीं, इसी लेकर अभी तक किसी तरह का कोई फैसला नहीं लिया गया है और अभी सिर्फ पंत की फिटनेस पर नजर रखी जा रही है। वैसे पंत के उसी घुटने में गेंद लगी थी, जिसकी सड़क हादसे के बाद सर्जरी हुई थी।
सब ठीक तो है ना Rishabh Pant के साथ में?
*न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच हारने के बाद Rishabh Pant ने शेयर की इंस्टा स्टोरी।
*जहां ऋषभ पंत ने कुछ खास संदेश के साथ कुल 2 इंस्टा स्टोरी शेयर की है इस बार।
*एक स्टोरी में खुद के Vision पर भरोसा करने की बात लिखी है, तो दूसरी में चुप रहने की।
*फैन्स अब पंत की इन स्टोरी को टेस्ट मैच हारने से और उनके निजी जीवन से जोड़ रहे हैं।
Rishabh Pant की इंस्टा स्टोरी आप भी देखो
टेस्ट मैच हारने के बाद पंत ने शेयर की थी ये रील वीडियो
टीम इंडिया में शामिल किया गया एक और खिलाड़ी को
टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में हार मिली थी, ऐसे में अब तीन मौचों की सीरीज का दूसरा मैच 24 अक्टूबर से पुणे में खेला जाएगा। लेकिन उससे पहले टीम इंडिया में एक नए खिलाड़ी की एंट्री हुई है, जहां सीरीज के बचे हुए दोनों मैचों के लिए भारतीय टीम में Washington Sundar को शामिल किया गया है।