ऋषभ पंत की हुई हीरो के जैसे एंट्री, खुशी से उछल पड़ेंगे इस खिलाड़ी के फैंस
चोटिल रहने के चलते ऋषभ पंत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से हो चुके हैं बाहर।
अद्यतन - मई 24, 2023 6:13 अपराह्न

भारतीय युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत पिछले साल 30 दिसंबर 2022 को कार एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल हो गए थे। जिसके चलते पंत लंबे समय से क्रिकेट के मैदान से बाहर चल रहे हैं। आईपीएल 2023 में ऋषभ पंत की जगह डेविड वॉर्नर को दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी सौंपी गयी थी। लेकिन मौजूदा सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन काफी ज्यादा निराशाजनक रहा।
टीम 14 में से मात्र 5 ही मुकाबलों में जीत दर्ज कर पाई। ऋषभ पंत इस वक्त बीसीसीआई मेडिकल टीम की निगरानी में रिहैब की प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं। हाल ही में ऋषभ पंत एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
कार एक्सीडेंट के 5 महीनों बाद एयरपोर्ट में स्पॉट हुए ऋषभ पंत
भारतीय क्रिकेट फैंस ऋषभ पंत को वापस से मैदान में देखने के लिए बेताब बैठे हैं। हाल ही में ऋषभ पंत मुंबई एयरपोर्ट में स्पॉट किए गए। इस दौरान ऋषभ पंत काफी ज्यादा एनर्जेटिक नजर आए। हालांकि ऋषभ पंत को चलने में थोड़ी दिक्कत हो रही थी। लेकिन ऋषभ पंत की रिकवरी देख फैंस काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं।
एयरपोर्ट पर मौजूद फैंस ऋषभ पंत के साथ सेल्फी लेते हुए भी नजर आए। वहीं ऋषभ पंत जब फाइनली एयरपोर्ट से बाहर निकल रहे थे, तब वह मीडिया कर्मियों को कहते हुए नजर आए कि, घर तक छोड़ने जाओगे क्या? सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत के वायरल हो रहे वीडियो के बाद फैंस का कहना है कि अब वो ऋषभ पंत को मैदान में वापस देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते हैं।
यहां देखें ऋषभ पंत का वो वीडियो-
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से बाहर है ऋषभ पंत
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 7 जून से 11 जून के बीच इंग्लैंड के ओवल मैदान में खेला जाएगा। चोट के चलते ऋषभ पंत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से बाहर हो चुके हैं। इस साल एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप 2023 जैसे बड़े टूर्नामेंट में टीम इंडिया भाग लेने वाली है। उम्मीद जताई जा रही है कि इन दो बड़े टूर्नामेंट से पहले ऋषभ पूरी तरह रिकवर हो जाए।