ऋषभ पंत ने विकेट के पीछे पकड़ा शानदार कैच तो सभी की ने दी यह प्रतिक्रिया

ऋषभ पंत का विकेट के पीछे इस शानदार कारनामे के पीछे उनकी कीपिंग में सुधार सबसे बड़ी वजह है।

Advertisement

Rishabh Pant. (Photo Source: Sony Liv)

इंग्लैंड और भारत के बीच खेले जा रहे 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच के शुरुआती 3 दिन में भारतीय टीम ने अपनी पकड़ को मजबूत कर लिया था। वहीं बारिश के कारण दूसरे और तीसरे दिन के आखिरी सत्र का खेल जहां पूरी तरह से खराब हुआ तो वहीं चौथे दिन की शुरुआत का पहला सत्र भारतीय टीम ने 2 विकेट हासिल करते हुए अपने नाम किया था।

Advertisement
Advertisement

चौथे दिन के खेल की शुरुआत जब हुई तो इंग्लैंड टीम ने अपना पहला विकेट 37 के स्कोर पर रोरी बर्न्स के रूप में गंवाया जो मोहम्मद सिराज के खाते में गया था। वहीं इसके बाद जैसे ही स्कोर 46 पर पहुंचा तो जसप्रीत बुमराह की एक शानदार गेंद पर जैक क्रॉली अपने बल्ले का बाहरी किनारा लगा बैठे जिसपर विकेट के पीछे खड़े विकेटकीपर पंत ने डाइव लगाते हुए शानदाक कैच लपक लिया।

इस कैच से पहले साफ तौर पर समझा जा सकता है कि ऋषभ पंत ने अपनी विकेटकीपिंग में काफी सुधार किया है क्योंकि इससे पहले उनकी कई बार आलोचना भी हुई है जिसमें पंत महत्वपूर्ण मौकों पर कैच टपकाते हुए देखे गए। लेकिन इस तरह के प्रयास से साफ तौर पर पता चलता है कि उनकी कीपिंग में बेहद सुधार हुआ है।

यहां पर देखिए उस वीडियो को:

जो रूट ने संभाली पारी

पहली पारी में इंग्लैंड टीम के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान जो रूट के बल्ले से देखने को मिले थे वहीं दूसरी पारी में कप्तानी पारी खेलते हुए उन्होंने एक छोर से संभाला और टीम को भारत की बढ़त से आगे ले जाते स्कोर 200 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। चायकाल के समय पर जब खेल को रोका गया तो उस समय तक रूट 96 रन बनाकर खेल रहे थे, तो वहीं उनके साथ विकेटकीपर बल्लेबाज जॉस बटलर 6 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे।

Advertisement