राशिद खान और डेनियल व्याट की बातचीत में ऋषभ पंत को बीच में कूदना पड़ा महंगा और डिलीट किया ट्विट

Advertisement

Delhi Daredevils’ Rishabh Pant celebrates his half-century. (Photo by Surjeet Yadav/IANS)

राशिद खान ने एकबार फिर से अपनी गेंदबाज़ी के जरिये सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ मैच में जीत दिलाने में की अहम भूमिका निभाई और इस कारण उन्हें इस मैच में मैन ऑफ दी मैच का अवार्ड दिया गया.

Advertisement
Advertisement

दिल्ली के खिलाफ इस मैच में राशिद ने अपने 4 ओवर की गेंदबाज़ी के दौरान सिर्फ 23 रन दिए और 2 विकेट भी हासिल करे जिस कारण दिल्ली की टीम इस मैच में सिर्फ 163 रन ही अपने 20 ओवर में बना सकी जबकि उसने मैच की शुरुआत के पहले 10 ओवर में काफी शानदार बल्लेबाज़ी की थी और इस कारण टीम एक बड़े स्कोर की तरफ बढती हुयीं दिखाई दे रही थी लेकिन राशिद की शानदार गेंदबाजी के कारण दिल्ली की टीम इस मैच में बड़ा स्कोर नहीं बना सकी.

ऋषभ पंत भी कूदे राशिद और डेनियल की बातचीत में

ऋषभ पंत जो इस इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन में बेहद ही शानदार फॉर्म में चल रहे है उन्हें राशिद ने 17 वें ओवर में इस मैच में आउट कर दिया था ये मैच का काफी महत्वपूर्ण समय था क्योंकिं यहाँ से ऋषभ टीम के लिए कुछ महत्वपूर्ण रन बना सकते थे जिससे दिल्ली का स्कोर अच्छा हो सकता था लेकिन राशिद ने ऐसा नहीं होने दिया.

डेनियल व्याट ने इस मैच के बाद राशिद की अच्छी गेदबाजी की तरीद ट्विटर पर की और इसके बाद राशिद ने उन्हें इसके लिए धन्यवाद भी दिया लेकिन इन दोनों की बातचीत में ऋषभ पंत भी बीच में कूद पड़े जिसके बाद उन्हें इस वाज से ट्विटर पर ट्रोल भी होना पड़ा.

डिलीट किया ट्विट

अपने इस ट्विट के कारण ऋषभ पंत को ट्रोल भी होना पड़ा जिसके थोड़ी ही देर बार उन्होंने इस ट्विट को डिलीट करने कर दिया था. ऋषभ इन दोनों की बातचीत के मजे ले रहे थे लेकिन ट्विटर पर फैन्स को उनकी ये बातचीत अच्छी नहीं लगी जिसके बाद उन्होंने इस कारण ऋषभ का मजाक उड़ाया.

यहाँ पर देखिये उस बातचीत को :

यहाँ पर देखिये पंत के डिलीट ट्विट को :

Rishabh Pant later deleted the tweet. (Photo Source: Twitter)

Advertisement