ऋषभ पंत की कोरोना रिपोर्ट को लेकर आया बड़ा अपडेट

टीम के साथ फिर से जुड़ने के बाद ऋषभ पंत दूसरे अभ्यास मैच में खेलते हुए दिख सकते हैं।

Advertisement

Rishabh Pant (Photo by Cameron Spencer/Getty Images)

इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का कोरोना परीक्षण 8 जुलाई को पॉजिटिव पाया गया था। अब एकबार फिर से ऋषभ पंत का कोरोना परीक्षण किया गया और उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है, जिसके बाद वह फिर से टीम के साथ जल्द ही जुड़ जायेंगे।

Advertisement
Advertisement

इससे पहले पंत के अलावा भारतीय टीम के सपोर्ट स्टाफ के एक सदस्य भी कोरोना संक्रमित पाया गया था, जो भारतीय टीम के लिए एक बेहद बड़ा झटका था। जिसके चलते रिद्धिमान साहा और गेंदबाजी कोच भरत अरुण को भी उनसे नजदीकि संपर्क के कारण एकांतवास में भेज दिया गया था। वहीं पंत लंदन में अपने एक करीबी के यहां पिछले 10 दिन से एकांतवास में बिता रहे हैं।

ऋषभ पंत अभी फिलहाल भारतीय टीम के साथ पहले अभ्यास मैच में नहीं जुड़ पायेंगे जो 20 जुलाई से डरहम में सिलेक्ट काउंटी इलेवन के साथ खेला जाएगा। इस मैच के बाद ऐसी उम्मीद है कि दूसरे अभ्यास मैच में पंत टीम के साथ जुड़ जायेंगे और खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

पहले अभ्यास मैच में लोकेश राहुल निभायेंगे विकेटकीपर की भूमिका

भारतीय टीम के पास ऋषभ पंत और रिद्धिमान साहा के पहले अभ्यास मैच में बाहर होने के बाद लोकेश राहुल विकेटकीपर के विकल्प के तौर पर हैं, जो यह जिम्मेदारी निभाते हुए दिखेंगे। सिलेक्ट काउंटी इलेवन टीम के खिलाफ लोकेश राहुल पहली बार किसी ऐसे अभ्यास मैच में विकेटकीपर के तौर पर खेलेंगे।

इससे पहले लोकेश राहुल भारतीय टीम के लिए टी-20 और वनडे में विकेटकीपर की भूमिका को निभा चुके हैं। 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम को 2 अभ्यास मैच खेलने का मौका मिलेगा जिससे टीम अपनी तैयारियों को परख सकती है। वहीं इस टेस्ट सीरीज के साथ वर्ल्ड् टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण का भी आगाज हो जाएगा।

Advertisement