ऋषभ पंत ने रजत और निशु को कहा ‘शुक्रिया’, भारतीय क्रिकेटर के लिए बनकर आए थे फरिश्ता

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अब पूरी तरह से खतरे से बाहर है।

Advertisement

Rishabh Pant and His Saviour (Pic Source-Twitter)

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अब पूरी तरह से खतरे से बाहर है। बता दें, 30 दिसंबर को भारतीय बल्लेबाज का दिल्ली-देहरादून हाईवे में एक बड़ा एक्सीडेंट हो गया था। वो अपने घर वापस आ रहे थे जब उनकी कार डिवाइडर से लड़ गई।

Advertisement
Advertisement

कार जैसे ही डिवाइडर से लड़ी उसने आग पकड़ ली। जैसे-तैसे ऋषभ पंत कार से बाहर निकले लेकिन इन सबके बीच में उन्हें काफी चोट आई। ऐसे में रजत कुमार और निशु कुमार भारतीय क्रिकेटर के लिए वहां फरिश्ता बनकर आए।

इन दोनों ने ऋषभ पंत को पहले तो कार से दूर किया और उसके बाद उन्हें बस ड्राइवर सुशील कुमार और कंडक्टर परमजीत के साथ मिलकर बेडशीट से लपेटा। ऋषभ पंत को पहले रुड़की के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। थोड़ा ठीक होने के बाद भारतीय क्रिकेटर को देहरादून के मैक्स अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया। इस समय ऋषभ पंत मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में है जहां पर उनकी सर्जरी पूरी तरह से सफल रही।

ऋषभ पंत की जान बचाने वाले रजत कुमार और निशू कुमार ने भारतीय क्रिकेटर के साथ मुंबई में मुलाकात की जिसके बाद इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इन दोनों लोगों को धन्यवाद कहा ।

ऋषभ पंत ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से जान बचाने वाले दोनों युवक को कहा धन्यवाद

ऋषभ पंत ने ट्वीट कर लिखा कि, ‘ मैं वैसे तो प्रत्येक लोगों को धन्यवाद नहीं कह पाऊंगा लेकिन मैं इन दोनों हीरोज़ को धन्यवाद कहना चाहूंगा, जिन्होंने मेरे एक्सीडेंट के बाद मेरा साथ दिया और मुझे सुरक्षित हालत में अस्पताल पहुंचाया। रजत कुमार और निशु कुमार, शुक्रिया। मैं आपका हमेशा आभार मानूंगा और यह मेरे ऊपर आप लोगों का कर्ज है।’

बता दें, ऋषभ पंत आगामी इंडियन प्रीमियर लीग में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। उनका वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी खेलना काफी मुश्किल लग रहा है। तमाम प्रशंसक यही दुआ कर रहे होंगे कि भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज तेजी से ठीक हो जाएं और जल्द से जल्द मैदान पर वापस उतरे।

Advertisement