DRS को लेकर विराट और पंत का वीडियो आपने देखा क्या? - क्रिकट्रैकर हिंदी

DRS को लेकर विराट और पंत का वीडियो आपने देखा क्या?

DRS को लेकर दोनों ही टीमें सीरीज में उत्साहित नजर आ रही हैं।

(Photo Source: Twitter)
(Photo Source: Twitter)

इंडिया-इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच जारी है, इस बीच टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और विकेटकीपर ऋषभ पंत का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो DRS से जुड़ा है, जिसमें इसके चयन को लेकर हां-ना हो रही है। साथ ही इस वीडियो को लेकर काफी ज्यादा पसंद भी कर रहे हैं।

क्या है विराट कोहली और ऋषभ पंत के वीडियो में

हाल के दिनों इंग्लैंड सीरीज में कई मौकों पर DRS ने अहम भूमिका निभाई है, साथ ही इसे लेने के लिए दोनों ही टीमों के कप्तान उत्साहित नजर आते हैं। लेकिन इसे लेने से पहले विचार-विमर्श किया जाता है, ऐसा ही कुछ विराट और ऋषभ पंत के वीडियो में दिखा।

*दरअसल, सिराज की एक गेंद जो रूट के पैड पर जाकर लगी थी।
*जिसके बाद सिराज समेत सभी खिलाड़ियों ने आउट की अपील की।
*लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया और खिलाड़ी हैरान हो गए।
*जिसके बाद सिराज और विराट के बीच चर्चा हुई।
*लेकिन बीच में ऋषभ पंत ने DRS ना लेने की अपील की और विराट को मना किया।
*जिसके बाद भी विराट कोहली ने DRS ले लिया, लेकिन आखिरी वक्त तक ऋषभ पंत विराट को रोकते रहे।
*बाद में ये DRS खराब हो गया और फैसला नॉट आउट ही रहा।

एक नजर विराट और ऋषभ के उस वीडियो पर

 

पहले टेस्ट में ऋषभ पंत ने किया था DRS लेने को मजबूर

इससे पहले दोनों टीमों के बीच हुए पहले टेस्च मैच में भी DRS को लेकर चर्चा हुई थी, जहां विराट कोहली DRS लेने को तैयार नहीं थे। लेकिन ऋषभ पंत ने DRS लेने को मजबूर किया और फिर फैसला टीम इंडिया के हक में आया।

*इससे पहले ऋषभ पंत कई बार गलत रिव्यू दिलवा चुके थे।
*कई बार ऋषभ पंत को होना पड़ा था आलोचना का शिकार।
*लेकिन पहले टेस्ट में ऋषभ पंत के फैसले के बाद हुई थी उनकी तारीफ।

close whatsapp