ऋषभ पंत सभी खिलाड़ियों के बीच खुद को खुश रखने की कोशिश में लगे हैं!
टीम इंडिया हर मैच में सिर्फ दिनेश कार्तिक को ही दे रही है मौका।
अद्यतन - नवम्बर 4, 2022 11:49 पूर्वाह्न

टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत टी20 क्रिकेट के धाकड़ बल्लेबाज हैं, वहीं टीम इंडिया ने इस टी-20 वर्ल्ड कप में सुपर-12 के 4 मैच खेल लिए हैं। लेकिन एक भी मैच में पंत को अंतिम 11 में मौका नहीं दिया गया है, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया में ये खिलाड़ी खुद को खुश रखने की कोशिश में लगा हुआ है और इसका नजारा हाल ही में देखने को मिला।
ऋषभ पंत को लेकर आ रहे हैं कई पूर्व दिग्गजों के बयान
जी हां, ऋषभ पंत को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में मौका नहीं मिलने से कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी नाराज हैं, जिसमें चैपल और सहवाग जैसे नाम शामिल हैं जिनका कहना है कि कार्तिक की जगह पंत को अब मौका देना चाहिए।
बस अब ऑस्ट्रेलिया में अपनी खुशी की तलाश में हैं ऋषभ पंत!
*टीम इंडिया हर मैच में सिर्फ दिनेश कार्तिक को ही दे रही है मौका।
*ऋषभ पंत 4 मुकाबलों के बाद भी अपनी बारी का कर रहे हैं इंतजार।
*ऐसे में खुद को खुश रखने की कोशिश में लगा है टीम इंडिया का ये खिलाड़ी।
*सोशल मीडिया पर तस्वीरें डालकर अपने आप को खुश दिखा रहे हैं पंत।
ऋषभ पंत साथी खिलाड़ियों के साथ खुश दिखा रहे हैं खुद को!
ऑस्ट्रेलिया में जमकर मस्ती कर रहा है टीम इंडिया का ये खिलाड़ी
टीम इंडिया का अगला मैच अब कब होगा?
भारतीय टीम सुपर-12 में अपना आखिरी मैच 6 तारीख के दिन खेलने उतरेगी, जहां टीम इंडिया का सामना जिम्बाब्वे से होने वाला है और ये मैच MCG के मैदान पर खेला जाएगा।