IPL 2024 : Rishabh Pant के फैन्स के लिए आई मायूस करने वाली खबर

आईपीएल 2024 का शेड्यूल अभी तक सामने नहीं आया है

Advertisement

Rishabh Pant Ricky Ponting (Photo Source: X/Twitter)

भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) तेजी से रिकवर हो रहे हैं और उनके आगामी आईपीएल सीजन में खेलने की उम्मीद जताई जा रही है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम मैनजमेंट भी उनकी वापसी की आस लगाकर बैठी हुई है और इसलिए पंत मिनी ऑक्शन में फ्रेंचाइजी के साथ नजर भी आए।

Advertisement
Advertisement

हालांकि, सूत्रों के हवाले से ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसे सुनकर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के फैन्स के हाथ मायूसी लग सकती है। पंत तेजी से रिकवर कर रहे हैं और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए वह अपनी फिटनेस के बारे में अपडेट देते रहते हैं। इसलिए उनके आईपीएल 2024 में खेलने को लेकर पूरा माहौल बनाया जा रहा है।

पंत नहीं करेंगे विकेटकीपिंग

इस बीच सूत्रों के मुताबिक, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आईपीएल 2024 के शुरुआती मैचों में नहीं खेलेंगे और आखिरी के मैचों में भी अगर खेलते हैं तो विकेटकीपिंग नहीं करेंगे। उनकी कप्तानी भी तय नहीं है। दिल्ली की टीम उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर इस्तेमाल कर सकती है। बताया जा रहा है कि बीसीसीआई (BCCI) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को इसको लेकर सख्त हिदायत दी है। पंत के फिटनेस के मद्देनजर ही यह फैसला लिया गया है।

क्यों बनाया जा रहा पंत के खेलने का माहौल

पंत की एक ब्रांड वैल्यू है और फ्रेंचाइजी उनके इस ब्रैंड वैल्यू का पूरा उपयोग कर रही है। लोग भी चाहते हैं कि पंत जल्द से जल्द मैदान में नजर आए। इसलिए पंत के आगामी सीजन में खेलने के लिए माहौल बनाया जा रहा है। हालांकि, उनके खेलने पर संदेह बना हुआ है।

आपको बता दें कि आईपीएल 2024 का शेड्यूल अभी तक सामने नहीं आया है, लेकिन सुनिश्चित हो गया है कि आगामी सीजन भारत में ही खेला जाएगा। मार्च के अंत में टूर्नामेंट के शुरू होने की संभावना है। वहीं अगले कुछ हफ्तों में शेड्यूल की घोषणा की जा सकती है।

Advertisement