रिकी पोंटिंग ने बताया ऋषभ पंत को अगला गिलक्रिस्ट, तारीफ करते-करते धोनी पर फिसली जुबां

Advertisement

Rishabh Pant (Photo by Ryan Pierse/Getty Images)

इस समय ऋषभ पंत की धूम है। सिडनी टेस्ट में उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण के धुर्रे बिखेरते हुए 159 रन ठोंक डाले और सभी को अपनी तारीफ करने के लिए मजबूर कर दिया। ऋषभ पंत की पारी लाजवाब थी और कभी भी गेंदबाजों के आगे वे संघर्ष करते नहीं दिखे। इंग्लैंड में भी उन्होंने शतक जमाया था। एशिया के बाहर दो शतक जमाने वाले वे पहले भारतीय विकेट कीपर बन गए हैं और उनसे अब क्रिकेट जगत को बहुत उम्मीद है।

Advertisement
Advertisement

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान धोनी भी अपने आपको पंत की तारीफ करने से नहीं रोक सके। क्रिकेट डॉट कॉम को इंटरव्यू देते समय उन्होंने कहा कि पंत बेहद प्रतिभाशाली हैं। अविश्वसनीय शॉट खेलते हैं। हम हर समय धोनी की बात करते हैं लेकिन धोनी ने कई टेस्ट मैच खेलते हुए मात्र 6 शतक बनाए हैं। पंत तो इससे ज्यादा शतक बनाएगा और धोनी से आगे निकल जाएगा।

Ricky Ponting (Photo by Robert Prezioso/Getty Images)

एक तरह से सीधे-सीधे पंत की तुलना उन्होंने धोनी से कर डाली है और बातों ही बातों में पंत को धोनी की तुलना में बेहतर खिलाड़ी बता दिया है। पंत विकेट के सामने तो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन विकेट के पीछे उनका प्रदर्शन ठीक नहीं है। कैच टपकाते हैं। बाय के रूप में रन देते हैं।

अगले एडम गिलक्स्टि
इस बारे में पोंटिंग का कहना है कि इस ओर पंत को ध्यान देने की जरूरत है। मेहनत की तो समय के साथ परिपक्व हो जाएंगे। यदि वे अच्छे कीपर बन गए और इसी तरह बल्लेबाजी करते रहे तो अगले एडम गिलक्रिस्ट बन सकते हैं। सीधे-सीधे देखा जाए तो पोंटिंग बेहद प्रभावित हैं पंत से।

Advertisement