पुराने दोस्त ऋषभ पंत को लेकर दिल्ली के खलील अहमद का बड़ा खुलासा

दिल्ली के कप्तान के तौर पर पंत काफी अच्छा कर रहे हैं- खलील।

Advertisement

Rishabh Pant And Khaleel Ahmed (Photo Source: IPL/BCCI)

दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत अपनी टीम की पहले जीत के बाद से उत्साह से लबरेज हैं, जिस तरह अपने पहले ही मैच में दिल्ली की टीम ने मुंबई को मात दी थी उसके बाद से पंत की कप्तानी की हर कोई तारीफ कर रहा है। भले ही मुंबई के खिलाफ हुए पहले मैच में ऋषभ पंत अपने बल्ले से कुछ कमाल नहीं कर पाए हो, लेकिन इस मैच में पंत ने जो फैसले लिए वो टीम के हक में गए और पहली जीत खाते में आई। वहीं पंत के पुराने दोस्त और दिल्ली टीम के नए गेंदबाज खलील अहमद ने अपने कप्तान को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।

Advertisement
Advertisement

दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत को लेकर खलील अहमद ने जो बोला वो वायरल हो गया

साल 2020 तक दिल्ली टीम की कप्तानी श्रेयस अय्यर कर रहे थे, लेकिन साल 2021 में जब लीग शुरू होने वाला था तो अय्यर चोटिल हो गए थे और लीग से बाहर हो गए थे। जिसके बाद मैनजमेंट ने पंत पर भरोसा जताया और उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी दे दी, साथ ही कोरोना के कारण बीच में जब आईपीएल को टालना पड़ा और फिर से यूएई में इसका दूसरा फेज शुरू हुआ तब अय्यर की टीम में वापसी हुई। लेकिन उस वक्त पंत को कप्तानी दी गई, वहीं बाद में दिल्ली ने श्रेयस अय्यर को रिलीज भी कर दिया।

*दिल्ली के कप्तान के तौर पर पंत काफी अच्छा कर रहे हैं- खलील।
*खलील बोले- इस बार दिल्ली पंत की कप्तानी में खिताब जीत सकती है।
*पंत और मैंने एक साथ काफी ज्यादा क्रिकेट खेला है- खलील अहमद।
*साथ ही खलील ने कहा कि पंत में कप्तान के तौर पर काफी टैलेंट हैं।

दोनों खिलाड़ियों के बीच है पुरानी दोस्ती

वहीं पंत और खलील के बीच काफी पुरानी दोस्ती है और ये दोस्ती अंडर-19 के दिनों से चली आ रही है। जब साल 2016 में अंडर-19 वर्ल्ड कप हुआ था, जब खलील और पंत ने भारत के लिए एक साथ इस टूर्नामेंट को खेला था।

Advertisement