सड़क हादसे के सदमे से बाहर निकल रहे हैं ऋषभ पंत, बहन ने भी किया पोस्ट पर खास कमेंट
सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव हैं ऋषभ पंत इन दिनों।
अद्यतन - मई 4, 2023 3:40 अपराह्न

टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कई महीनों से क्रिकेट से दूर चल रहे हैं, जिसका कारण है साल 2022 में उनके के साथ हुआ सड़क हादसा। जिसमें पंत बाल-बाल बचे थे, लेकिन गंभीर चोटों ने उन्हें जकड़ लिया था। वहीं अब ये खिलाड़ी वापसी की तैयारी में लग गया है और हादसे के सदमे से बाहर निकल रहा है।
फिलहाल कहां हैं ऋषभ पंत?
वहीं सड़क हादसे के बाद से ऋषभ पंत कुछ समय के लिए अस्पताल में भर्ती थे, उसके बाद कुछ महीने उन्होंने अपने घर में आराम किया और अब वो NCA में मौजूद हैं जहां उनकी रिकवरी पर काफी तेजी से काम हो रहा हैं।
ऋषभ पंत के चेहरे पर लौटी पुरानी वाली रौनक
*सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव हैं ऋषभ पंत इन दिनों।
*हाल ही में पंत ने अपनी 2 तस्वीरें की हैं फैन्स के साथ शेयर।
*इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है- अपने सफर में खुशी ढूंढो।
*पंत की बहन ने तस्वीर पर कमेंट कर लिखा- MISSING
सोशल मीडिया पर ये तस्वीर शेयर की ऋषभ पंत ने
पंत के बिना फ्लॉप हो गई दिल्ली टीम तो IPL 2023 में
दूसरी ओर इस बार पंत की जगह IPL में दिल्ली टीम की कप्तानी डेविड वॉर्नर कर रहे हैं, लेकिन उनकी कप्तानी टीम बुरी तरह फ्लॉप हुई है और दिल्ली ने अभी तक खेले 9 मुकाबलों में से सिर्फ 3 ही जीते हैं और 6 में हार मिली है। अब दिल्ली टीम का अगला मैच RCB से होना है।