ऋषभ पंत के हादसे की तस्वीरें हुई वायरल, तो आग बबूला हो उठी कप्तान रोहित शर्मा की वाइफ रितिका सजदेह

30 दिसंबर शुक्रवार की सुबह 5.30 हुआ है पंत का कार एक्सीडेंट।

Advertisement

Ritika Sajdeh and Rishabh Pant (Image Credit- Twitter)

भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत आज 30 दिसंबर शुक्रवार की सुबह कार हादसे में बुरी तरह घायल हो गए हैं। यह घटना पंत के साथ रूड़की के निकट मोहम्मदपुर जाट की एक जगह हुई थी।

Advertisement
Advertisement

वहीं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पंत ने झपकी आने के कारण कार से अपना कंट्रोल खोल दिया था और मिट्टी के ढेर से टकराने के बाद, उनकी कार साइड रेलिंग के डिवाइडर से टकरा गई और यह हादसा इतना गंभीर था कि रेलिंग से टकराने के बाद कुछ ही पलों में कार में आग लग गई।

हालांकि चोट लगने के बावजूद ऋषभ पंत किसी तरह कार का शीशा तोड़कर बाहर निकले और खुद ही एंबुलेंस के लिए मदद मांगी। बता दें जहां एक तरफ फैंस पंत के साथ हुई इस घटना को लेकर काफी परेशान है और सोशल मीडिया पर उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए नजर आ रहे हैं।

रितिका सजदेह ने शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी

लेकिन दूसरी तरफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने एक इंस्टाग्राम पर ऐसी स्टोरी शेयर की है जिसमें वह उन लोगों की क्लास लगाती हुई नजर रही हैं जिन्होंने इस हादसे से जुड़ी एक्सीडेंट की वीडियो और तस्वीरें वायरल की हैं।

रितिका ने लिखा अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, किसी ऐसे व्यक्ति की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करने के लिए आपको शर्म आनी चाहिए जो दुखी हैं और यह तय करने के हालत में नहीं हैं कि वो वहां क्या चाहता है और क्या नहीं। उनके परिवार और मित्र हैं जो इन तस्वीरों से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। वहां सिर्फ पत्रकारिता है और फिर बस सादा असंवेदनशीलता है।

पंत की हालत अभी स्थिर बनी हुई है

बता दें कि घटना के बाद सिविल हाॅस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद पंत का इलाज देहरादून के मैक्स हाॅस्पिटल में हो रहा है। पंत की हालत पर हाॅस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. दिशांत याग्निक ने कहा, हम अभी भी उसकी जांच कर रहे हैं। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है, कोई बड़ी चिंता की बात नहीं है।

Advertisement