‘मेरे प्यारे पति आपको…’- साउथ अफ्रीका के खिलाफ Ravindra Jadeja के 5 विकेट हॉल को लेकर रिवाबा ने खास पोस्ट किया शेयर…

वर्ल्ड कप 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रवींद्र जडेजा ने 9 ओवर में 33 रन देकर 5 विकेट लिया।

Advertisement

Ravindra Jadeja Rivaba Jadeja (Photo Source: BCC/Twitter, Rivaba Jadeja/Instagram)

Ravindra Jadeja: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया को रोक पाना मुश्किल हो रहा है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में फैंस के साथ खिलाड़ियों को भी उम्मीद थी कि मैच रोमांचक होगा। लेकिन टीम इंडिया ने अपना जबरदस्त फॉर्म और खेल दिखाते हुए 243 रनों से जीत दर्ज की।

Advertisement
Advertisement

विराट कोहली के शानदार शतक के बल पर टीम इंडिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 326 रन बोर्ड पर लगाए थे। रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के 5 विकेट हॉल के आगे साउथ अफ्रीका 27.1 ओवरों में 83 रनों पर ऑलआउट हो गई। रवींद्र जडेजा के शानदार प्रदर्शन के बाद उनकी पत्नी रिवाबा ने सोशल मीडिया पर उनके लिए एक खास पोस्ट शेयर किया है।

रिवाबा जडेजा ने जड्डू के प्रदर्शन पर दी प्रतिक्रिया

टीम इंडिया के जीत के बाद रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के शानदार प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए रिवाबा जडेजा ने इंस्टाग्रम पर लिखा, ‘मेरे प्यारे पति रवींद्र जडेजा को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट लेने के लिए बहुत-बहुत बधाई। आपकी कड़ी मेहनत और समर्पण चमकता है। भारत की एक और रोमांचक जीत..’

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 9 ओवर में 33 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किया। रवींद्र जडेजा ने टेम्बा बवुमा को (11 रन), हेनरिक क्लासेन (1 रन), डेविड मिलर (11 रन), केशव महाराज (7 रन) और कगिसो रबाडा को (6 रन) पर पवेलियन भेजा। आपको बता दें युवराज सिंह के बाद वर्ल्ड कप में 5 विकेट हॉल लेने वाले रवींद्र जडेजा मात्र दूसरे स्पिनर गेंदबाज बन गए हैं।

यह भी पढ़े- IND vs SA: साउथ अफ्रीकी टीम को नींद में डराएगी ये हार, टीम इंडिया ने सीधे 8वीं जीत पर किया वार

पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 बनी टीम इंडिया

साउथ अफ्रीका के खिलाफ प्रचंड जीत के बाद टीम इंडिया 8 मैच में 8 जीत और 16 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर आ गई है। यानि कि अब साफ हो गया है कि टीम इंडिया सेमीफाइनल मुकाबला नंबर-4 स्थान पर रहने वाली टीम के लिए खेलने वाली है। भारत का अगला मुकाबला 12 नवंबर को दीवाली के दिन नीदरलैंड्स के खिलाफ बैंगलोर में खेला जाएगा।

Advertisement