राजस्थान रॉयल्स को ना जाने रियान पराग से इतना क्या है लगाव, फ्लॉप प्रदर्शन हो रहा है नजरअंदाज
रियान पराग का लगातार दूसरे मैच में भी खराब प्रदर्शन रहा जारी।
अद्यतन - अप्रैल 6, 2023 4:45 अपराह्न

IPL में राजस्थान रॉयल्स टीम रियान पराग सहित कई युवा खिलाड़ियों से लबरेज है, साथ टीम ने लीग का आगाज जीत के साथ किया था। लेकिन कल पंजाब के खिलाफ संजू की टीम को हार का सामना करना पड़ा, इस दौरान सोशल मीडिया पर रियान पराग एक बार फिर से फैन्स के निशाने पर आ गए और बुरी तरह ट्रोल हो गए।
रियान पराग लंबे समय से बने हुए टीम के साथ
दूसरी ओर अंडर 19 वर्ल्ड कप जीत चुकी टीम इंडिया का हिस्सा रह चुके, रियान पराग काफी समय से राजस्थान रॉयल्स टीम के साथ बने हुए हैं। जहां इस खिलाड़ी ने अभी तक टीम के लिए कुछ ज्यादा खास नहीं किया है, फिर भी टीम रियान को रिलीज नहीं करती है।
हर बार टीम की उम्मीदों को मिट्टी में मिला देते हैं रियान पराग!
*रियान पराग का लगातार दूसरे मैच में भी खराब प्रदर्शन रहा जारी।
*मुश्किल समय में वो टीम का नहीं दे पाए साथ, हुए जल्दी आउट।
*पंजाब के खिलाफ इस खिलाड़ी ने बनाए सिर्फ और सिर्फ 20 रन।
*उसके बाद पराग को सोशल मीडिया पर किया जा रहा है ट्रोल।
कुछ ऐसा था कल के मुकाबले का स्कोरकार्ड
आज किसके बीच होगा मुकाबला?
दूसरी ओर आज IPL में KKR टीम का सामना फाफ की RCB से होगा, जहां RCB टीम ने अपने पहले मैच में शानदार तरीके से जीत दर्ज की थी। तो वहीं KKR टीम को अपने पहले ही मैच में हार सामना करना पड़ा था, ये मैच शाम 7:30 से ईडन गार्डन में खेला जाएगा।