रियान पराग हुए ट्रोल, फैन्स ने बोला- एटीट्यूड सुधार लो अपना

फील्डिंग के दौरान रियान पराग हुए सीनियर खिलाड़ी पर गुस्सा।

Advertisement

Riyan Parag (Image Credit- Twitter)

राजस्थान को मात देकर गुजरात ने IPL के फाइनल में जगह बना ली, लेकिन इस दौरान रियान पराग काफी ज्यादा खबरों में रहे। जी हां, राजस्थाम टीम के युवा खिलाड़ी रियान पराग फिलहाल सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रहे हैं, जिसके कई कारण हैं।

Advertisement
Advertisement

गुजरात ने रच दिया इतिहास

रियान पराग की बात करें, उससे पहले आपको गुजरात टीम के बारे में बता देते हैं। हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम ने अपने डेब्यू सीजन में धमाल मचा दिया है, कल रात खेले गए मुकाबले में गुजरात ने राजस्थान को 7 विकेट से मात देकर IPL 2022 के फाइनल में जगह पक्की कर ली।

रियान पराग को मिल रही है एटीट्यूड सुधारने की सलाह

*फील्डिंग के दौरान रियान पराग हुए सीनियर खिलाड़ी पर गुस्सा।
*बल्लेबाजी में अश्विन पर भी बिफर गए थे रियान पराग।
*इसके बाद रियान को फैन्स ने बुरी तरह कर दिया ट्रोल।
*फैन्स ने रियान पराग के एटीट्यूड पर खड़े किए सवाल।

रियान पराग को फैन्स ने कर दिया बुरी तरह से ट्रोल

रियान पराग ने अंपायर को किया था इशारा

इससे पहले भी रियान सभी के निशाने पर आ गए थे, उस समय उन्होंने मार्कस स्टोइनिस का कैच पकड़कर अंपायर की तरफ इशारा कर दिया था।

क्या रहा मैच का स्कोरकार्ड?

राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन बनाए थे, टीम तरफ से एक बार फिर से बटलर (89 रन) का बल्ला बोला था। लेकिन गुजरात के धाकड़ बल्लेबाज मिलर ने इस टारगेट को आसानी से हासिल करने में मदद की और टीम जीत गई।

संजू की टीम के पास एक और मौका है

दूसरी ओर राजस्थान टीम के पास कल की हार के बाद एक और मौका है, जहां टीम क्वालीफायर-2 जीत कर अभी भी फाइनल में एंट्री ले सकती है।

Advertisement