रियान पराग ने बताया विराट कोहली कब मारेंगे शतक - क्रिकट्रैकर हिंदी

रियान पराग ने बताया विराट कोहली कब मारेंगे शतक

रियान पराग ने ट्विटर के जरिए की विराट के शतक की भविष्यवाणी।

Riyan Parag And Virat Kohli (Image Credit Instagram & Getty Images)

Riyan Parag And Virat Kohli (Image Credit Instagram & Getty Images)

इस वक्त क्रिकेट जगत में सिर्फ कोहली के शतक के सूखे को लेकर चर्चा हो रही है। इस बीच राजस्थान रॉयल्स के युवा खिलाड़ी रियान पराग ने विराट के शतक को लेकर एक दिलचस्प भविष्यवाणी की है जिसके बाद रियान पराग की भविष्यवाणी को लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग कमेंट्स आ रहे हैं। आपको बता दें कि बल्लेबाज के तौर पर विराट कोहली का इंग्लैंड दौरा बेहद खराब जा रहा है।

रियान पराग ने कुछ ऐसे की भविष्यवाणी

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच इस वक्त लीड्स में खेला जा रहा है। लेकिन पहले 2 टेस्ट मैचों की तरह इस मैच में भी विराट बल्ले से फ्लॉप ही रहे, जिसके बाद क्रिकेट दिग्गजों को कोहली का साल 2014 का दौर याद आ गया। आपको बता दें कि साल 2014 में इंग्लैंड दौरे के दौरान विराट बल्ले से पूरी तरह विफल रहे थे।

*रियान पराग ने ट्विटर के जरिए की विराट के शतक की भविष्यवाणी।
*रियान पराग ने ट्वीट कर लिखा- विराट कोहली दूसरी पारी में 100 रन बना रहे हैं।
*अब तेजी से वायरल हो रहा है रियान पराग का ये भविष्यवाणी वाला ट्वीट।
*वहीं रियान पराग के इस ट्वीट को लोग जमकर कर रहे हैं रीट्वीट।

यहां पढ़े रियान पराग का वायरल ट्वीट

 

लगातार संघर्ष कर रहे हैं विराट कोहली

एक समय ऐसा था जब गेंदबाजों के प्लान विराट के आगे फेल हो जाते थे, लेकिन अब वही कोहली 50 रन तक नहीं बना पा रहे हैं। विराट इस सीरीज में लगातार एंडरसन की गेंदों का शिकार हो रहे हैं, जिसके बाद कई पूर्व क्रिकेटर कोहली को सलाह दे चुके हैं। इसी कड़ी में टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी रह चुके सुनील गावस्कर ने विराट को सचिन तेंदुलकर से बात करने की सलाह दी थी। साथ ही उन्होंने कहा था कि कप्तान कोहली को कवर ड्राइव खेलने से पूरी तरह बचना होगा।

*तीसरे टेस्ट की पहली पारी में महज 7 रन बनाकर आउट हुए विराट।
*7वीं बार टेस्ट फॉर्मेट में एंडरसन ने कप्तान कोहली को किया आउट।
*दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में विराट ने 42 और 20 रन बनाए थे।
*पहले टेस्ट में खाता तक नहीं खोल पाए थे।

close whatsapp