श्रीलंका के बल्लेबाज को Riyan Parag ने दिखाया ऐसा गुस्सा, मैदान पर बस लड़ाई होते-होते बची है
Parag ने पहला विकेट लेने के बाद बल्लेबाज से की पंगा लेने की कोशिश।
अद्यतन - जुलाई 28, 2024 1:55 अपराह्न
श्रीलंका के खिलाफ जब टीम इंडिया बल्लेबाजी कर रही थी, तो Riyan Parag को फैन्स काफी ज्यादा ही Troll कर रहे थे। लेकिन फिर जैसे ही पराग ने गेंदबाजी करना शुरू किया, तो मामला पूरी तरह बदल गया और हर कोई इस युवा खिलाड़ी की तारीफ करने लगा। इस बीच मैदान पर रियान का गुस्सा देखने को भी मिला और उसका वीडियो अब काफी वायरल हो रहा है।
बल्ले से फेल रहे, लेकिन गेंद से किया Riyan Parag ने कमाल
जी हां, श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में Riyan Parag बल्ले से फेल रहे थे, लेकिन फिर उन्होंने गेंद से कमाल करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए थे। वैसे फैन्स रियान के खेलने से खुश नहीं थे, फैन्स चाहते थे कि मध्यक्रम में रियान की जगह संजू सैमसन को मौका मिलना चाहिए थे लेकिन ऐसा होता इस सीरीज में नजर नहीं आ रहा है।
Riyan Parag का ये गुस्सा कोच गंभीर को पसंद आएगा
*Riyan Parag ने पहला विकेट लेने के बाद विरोधी बल्लेबाज से की पंगा लेने की कोशिश।
*Kamindu Mendis को बोल्ड करने के बाद पराग ने दिखाया बीच मैदान पर अपना गुस्सा।
*विकेट मिलते ही जोर से चिल्लाने लगे पराग, बाद में बल्लेबाज को घूर भी रहा था ये खिलाड़ी।
*Kamindu Mendis ने भी पराग से मिलाई नजर, दोनों के बीच लड़ाई होते-होते बचे।
बड़ा गुस्सा आता है Riyan Parag को
𝐖𝐡𝐞𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐮𝐧𝐞𝐱𝐩𝐞𝐜𝐭𝐞𝐝 𝐛𝐞𝐜𝐨𝐦𝐞𝐬 𝐮𝐧𝐩𝐥𝐚𝐲𝐚𝐛𝐥𝐞 🎯@ParagRiyan delivered when #TeamIndia needed him the most 😍#SonySportsNetwork #SLvIND pic.twitter.com/mKmpaQ5pLp
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 27, 2024
अपनी प्रदर्शन को लेकर क्या बोले रियान पराग?
दूसरी ओर युवा खिलाड़ी रियान पराग ने अपने प्रदर्शन को लेकर बात की, इस दौरान SKY और अक्षर पटेल के सामने उन्होंने गेंदबाज को लेकर बयान दिया था। रियान ने कहा था कि- नेट्स में गेंदबाजी को लेकर बातचीत हो रही थी, ऐसी परिस्थितियों के लिए गंभीर सर के साथ तैयारी की थी मैंने और बाकी खिलाड़ियों से मदद मिलने के अलावा गेंद भी घूम रही थी। साथ ही Suryakumar Yadav ने भी पराग की जमकर तारीफ की थी और कहा कि था- मैंने रियान को पहले भी गेंदबाजी डालते हुए देखा है और उनमें एक X Factor है।