'वह भारत के दिग्गज खिलाड़ी बनेंगे'- रियान पराग को लेकर RR के फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक का बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘वह भारत के दिग्गज खिलाड़ी बनेंगे’- रियान पराग को लेकर RR के फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक का बड़ा बयान

पराग हाल में ही खत्म हुई विजय हजारे ट्राॅफी 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवे खिलाड़ी थे। 

Riyan Parag. (Photo Source: IPL/BCCI)
Riyan Parag. (Photo Source: IPL/BCCI)

आईपीएल टीम राजस्थान राॅयल्स के फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक ने युवा ऑलराउंडर रियान पराग को लेकर बड़ा बयान दिया है। बता दें कि पराग को बैक करते हुए दिशांत ने कहा वह भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सबसे छोटे फाॅर्मेट में ‘बड़े खिलाड़ी’ साबित हो सकते हैं। साथ ही इस बार घरेलू क्रिकेट में रियान पराग ने शानदार प्रदर्शन कर अपने आलोचकों को करारा जबाव दिया है।

गौरतलब है कि इस हरफनमौला खिलाड़ी को राजस्थान राॅयल्स (आरआर) ने आईपीएल 2023 के लिए रिटेन किया है। साथ ही पराग टीम आरआर से साल 2019 से जुड़े हुए हैं और पिछले कुछ सीजन में वह टीम के लिए कई मौकों पर महत्वपूर्ण पारियां खेल चुके हैं।

इसके अलावा हाल में खत्म हुई विजय हजारे ट्राॅफी 2022 में पराग ने नौ पारियों में 552 रन बनाए थे। तो अब रियान पराग को लेकर राजस्थान राॅयल्स के फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक ने बैक करते हुए बड़ा बात कही है।

दिशांत याग्निक का बड़ा बयान

बता दें कि राजस्थान के फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर रियान पराग को लेकर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में दिशांत ने लिखा, मेरे शब्द याद रखना, रियान पराग भारत के लिए टी-20 क्रिकेट में आने वाले सालों में ‘बड़े दिग्गज खिलाड़ी’ बनेंगे।

देखें दिशांत की पोस्ट

वहीं रियान पराग के आईपीएल के आंकड़ों पर नजर डालें तो 21 साल के इस खिलाड़ी ने 47 मैचों में 16.84 की औसत और 124.88 के स्ट्राइक रेट से 552 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 56 रन रहा है। हालांकि ये आंकड़ें इतने अच्छे नहीं हैं क्योंकि उन्हें टीम में बहुत कम ही बल्लेबाजी करने को मिलती है, वह राजस्थान के लिए मिडिल आर्डर में अक्सर कैमियो रोल निभाते हुए नजर आते हैं।

बता दें कि इस बार विजय हजारे ट्राॅफी में रियान पराग के शानदार प्रदर्शन की बदौलत ही असम टीम ने सेमीफाइनल तक का रास्ता तय किया था। पराग ने 552 रन बनाने के अलावा 10 विकेट भी इस सीजन निकाले थे।

close whatsapp