पृथ्वी शॉ के कदमों पर चल रहे हैं रियान पराग, RR ने दिया मौका और पराग ने फिर दिया टीम को धोखा
इस जबरदस्त मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
अद्यतन - May 5, 2023 9:03 pm

इस समय जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 48वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच में खेला जा रहा है। इस जबरदस्त मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
बता दें, गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की ओर से रियान पराग एक बार फिर बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और मात्र चार रन बनाकर पवेलियन लौट गए। तमाम लोग रियान पराग की जमकर आलोचना कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर तमाम लोग रियान पराग की खराब बल्लेबाजी को लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी।
इस सीजन में रियान पराग राजस्थान रॉयल्स की ओर से किसी भी मैच में बड़ा स्कोर नहीं बना पाए हैं लेकिन इसके बावजूद राजस्थान फ्रेंचाइजी उन्हें लगातार मौके दे रही है। युवा भारतीय बल्लेबाज टीम की प्लेइंग XI में तो शामिल नहीं रहते हैं लेकिन जब भी सब्सीट्यूट खिलाड़ी के रूप में उन्हें बल्लेबाजी करने के लिए भेजा जाता है वो बड़ी पारी नहीं खेल पाते और RR की उम्मीदों पर पूरी तरह से पानी फेर देते हैं।
तमाम लोगों को उम्मीद थी कि राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस मैच में रियान पराग बड़ा इसको जरूर बनाएंगे लेकिन एक बार फिर से उन्होंने कई फैंस को निराश किया।
रियान पराग की खराब बल्लेबाजी को लेकर कई लोगों ने सोशल मीडिया पर दी अपनी प्रतिक्रिया:
Kumar Sangakkara to Riyan Parag :#RRvsGT #IPL2O23 pic.twitter.com/WVTRBadb7u
— Ritesh Surana (@SuranaRitesh) May 5, 2023
Biggest fraud is RR not Riyan Parag. Why RR is giving him so much chances despite his overall poor performance..
— ashish (@1dahiya1) May 5, 2023
How on earth some one can bring Riyan Parag as impact player 😂 #IPL2O23 #Parag
— millennial (@IndusMillennial) May 5, 2023
RR will keep backing Riyan Parag ( Overrated ) 😭🤮🤡 @rajasthanroyals remove this fraud 👎.
— Prajwal Parajuli (@prajwal990) May 5, 2023
Everyone became Riyan Parag today
— Kapil (@Kapiiill) May 5, 2023
Lord Riyan parag comes in
Scores 4 runs
Wastes a review
Departs pic.twitter.com/mFyB9fE5tv— Memesxcricket 🇮🇳 (@memesxcricket) May 5, 2023
Another game without the 4 sixes in an over that Riyan Parag promised us…
Sad times. #IPL2023
— The Cricket Podcast (@TheCricketPod) May 5, 2023
Riyan parag is consistent in inconsistency
— Koe. (@Hs_venum) May 5, 2023
RR management gives Riyan Parag a chance, and he fails pic.twitter.com/2SLb9R4xap
— Ankit Pathak 🇮🇳 (@ankit_acerbic) May 5, 2023
The legend of Riyan Parag lives on 🙏❤🙏❤
— Mastishhk22 (@mastishhk22) May 5, 2023
राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज जोस बटलर 8 रन बनाकर आउट हो गए। यशस्वी जयसवाल भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। टीम को अपने कप्तान संजू सैमसन से बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन वो भी इस मैच में 30 रन ही बना पाए।
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की अंक तालिका की बात की जाए तो इस समय गुजरात टाइटंस पहले स्थान पर हैं। उन्होंने अभी तक 9 मैचों में छह में जीत दर्ज की है जबकि तीन में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। राजस्थान रॉयल्स ने अभी तक 9 मुकाबलों में 5 में जीत दर्ज की है जबकि 4 में उन्हें हार झेलनी पड़ी है। टीम इस समय अंक तालिका में चौथे पायदान पर है।