“वो मानसिक रूप से काफी परेशान हैं….”- हार्दिक पांड्या को लेकर पूर्व क्रिकेटर का हैरान करने वाला दावा

इस सीजन बतौर प्लेयर और कप्तान कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं हार्दिक पांड्या।

Advertisement

Hardik Pandya (Photo Source: Getty Images)

पूर्व भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा को लगता है कि मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान हार्दिक पांड्या आईपीएल 2024 में फैंस से मिल रहे सभी नेगटिव रिएक्शन के बीच मानसिक तनाव से गुजर रहे होंगे। 30 वर्षीय हार्दिक गुजरात टाइटंस (GT) के साथ ऑफ-सीजन ट्रेड में MI में लौटे और फिर रोहित की जगह उन्हें कप्तान भी बना दिया गया। इसके परिणामस्वरूप हार्दिक को देश भर के MI फैंस से आलोचना का सामना करना पड़ा।

Advertisement
Advertisement

रॉबिन उथप्पा ने हार्दिक पांड्या को लेकर दिया बड़ा बयान

BeerBiceps के यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए, उथप्पा ने हार्दिक के प्रति सहानुभूति व्यक्त की और फैंस से अनुरोध किया कि वो हार्दिक के साथ अच्छा व्यवहार करें। उन्होंने कहा कि, “यह आदमी जानता है… वह अपनी फिटनेस के बारे में मजाक, ट्रोलिंग, मीम्स से अच्छी तरह वाकिफ है। आपको नहीं लगता कि इससे उसे दुख होता है? यह किसी भी इंसान को दुख पहुंचाता है।

कितने लोग इसकी वास्तविकता जानते हैं? हार्दिक इससे जूझ रहे हैं निश्चित रूप से वो मानसिक रूप से काफी परेशान हैं। मैं समझता हूं कि हम लोग भावनात्मक हैं। लेकिन किसी भी इंसान पर इस तरह का व्यवहार थोपना हमारे लिए अशोभनीय है। हमें इस पर हंसना नहीं चाहिए, इसे आगे नहीं बढ़ाना चाहिए।”

पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा कि, “उनमें भारतीय टीम के लिए सर्वकालिक महान प्लेयर बनने की क्षमता है। जिस टीम ने उन्हें खोजा था, उन्होंने उन्हें जाने दिया, वह दूसरी फ्रेंचाइजी के पास चले गए। उनके साथ 3-4 खिताब जीतने के बाद, वह चले गए। उन्होंने थोड़ा बुरा महसूस किया होगा क्योंकि वह जीटी में गया, एक खिताब जीता और दूसरे में उपविजेता रहा।”

हार्दिक के लिए चीजें और भी बुरी तब हो गई जब वो बतौर प्लेयर और कप्तान इस सीजन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। इस सीजन हार्दिक ने बल्ले से औसत 24 से कम और 146.87 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाजी में उनका औसत 41 से अधिक का रहा और वहीं उन्होंने 11 से अधिक की इकॉनमी रेट से रन दिए हैं।

Advertisement