आस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर रॉड मार्श को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में हुए भर्ती - क्रिकट्रैकर हिंदी

आस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर रॉड मार्श को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में हुए भर्ती

रॉड मार्श ने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।

Rod Marsh (Photo source: Twitter)
Rod Marsh (Photo source: Twitter)

आस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर रॉड मार्श को दिल का दौरा पड़ने के बाद गुरुवार (24 फरवरी) को अस्पताल ले जाया गया। आस्ट्रेलियाई मीडिया ने इस खबर की जानकारी दी है। खबर के मुताबिक 96 टेस्ट और 92 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले मार्श को उत्तरी क्वींसलैंड राज्य में शहर में उतरने के तुरंत बाद कार से बुंडाबर्ग के एक होटल ले जाते समय दिल का दौरा पड़ा।

74 वर्षीय मार्श स्थानीय गैर-लाभकारी संगठन बुल्स मास्टर्स के लिए एक चैरिटी क्रिकेट मैच के लिए बुंडाबर्ग आए थे। बुल्स मास्टर्स के दो अधिकारी मार्श के साथ कार में थे और उन्हें बुंडाबर्ग अस्पताल ले गए। अखबार ने बुल्स मास्टर्स के बास जिमी माहेर के हवाले से यह जानकारी दी।

बुल्स मास्टर्स के बॉस जिमी माहेर ने खुलासा किया कि मार्श को हॉस्पिटल ले जाने में थोड़ी सी भी और देरी होती तो मामला कुछ भी हो सकता था। माहेर ने न्यूज कॉर्प के हवाले से बताया कि, “जॉन और डेव श्रेय के पात्र हैं क्योंकि डॉक्टर ने कहा था कि अगर उन्होंने एम्बुलेंस का इंतजार किया होता तो शायद उन्हें वो नहीं बचा पाते।”

उन्होंने आगे कहा कि, “रॉड सुबह 10.05 बजे उतरे और लगभग 10.30 बजे मुझे कार से फोन किया। उन्होंने कहा कि वह मेरे साथ बीयर पीने का इंतजार नहीं कर सकता। फिर थोड़ी देर के बाद डेव  ने मुझे कार से फोन किया और पूरी घटना के बारे में बताया।”

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया भी रॉड मार्श की खबर सुनकर हुआ चिंतित

क्रिकेट आस्ट्रेलिया (CA) के सीइओ निक हाकले ने कहा कि, “हम रोड के बारे में खबर सुनकर बहुत चिंतित हैं। इस कठिन समय में हमारे विचार उनके, उनकी पत्नी रोस और उनके परिवार और दोस्तों के साथ है। राड खेल के सबसे प्रतिष्ठित और लोकप्रिय शख्सियतों में से एक हैं और हम उन लोगों को धन्यवाद करते हैं, जो उनकी देखभाल कर रहे हैं।”

रोड मार्श ने 1970 से 1984 के बीच ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए क्रिकेट खेला। बतौर विकेट कीपर उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 96 टेस्ट और 92 एकदिवसीय मैच खेले थे, जिसमे उन्होंने क्रमश 3633 और 1225 रन बनाए।

रॉड मार्श के हार्ट अटैक आने के बाद कुछ इस तरह से फैंस ने जताई अपनी चिंता

close whatsapp