रोहित और राहुल भाई मैसेज भेजते रहे कि मुझे बड़ा स्कोर करने की जरूरत है: Yashasvi Jaiswal

जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी टेस्ट मैच में 179* रनों की नाबाद पारी खेली है। 

Advertisement

Yashasvi Jaiswal (Image Credit- Twitter X)

IND vs ENG 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच आज 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में शुरू हो चुका है। बता दें कि इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के लिए युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 257 गेंदों में 179* रनों की शानदार पारी खेली है।

Advertisement
Advertisement

दूसरी ओर, अब अपनी इस पारी पर जायसवाल का बड़ा बयान सामने आया है। जायसवाल ने कहा है कि रोहित और राहुल भाई उन्हें लगातार मैसेज पर कर रहे थे कि आपको अपनी पारी को लगातार बड़ा करना है।

यशस्वी जायसवाल ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद यशस्वी जायसवाल ने कहा- सुबह के टाइम पर विकेट पर काफी नमी थी, लेकिन दोपहर में यह काफी सेटल हो गया था। जब गेंद पुरानी हुई तो यह घूम रही थी और उन्हें उछाल मिल रहा था, मैं सोच रहा था कि कैसे शाॅट सेलेक्शन करूं, जैसा कि राहुल और रोहित भाई ने बताया था।

जायसवाल ने आगे कहा- वे मुझे लगातार मैसेज भेज रहे थे कि मुझे बड़ा स्कोर करना है। मैं अपनी इस पारी को आगे दोगुना करना और आगे बढ़ाना पसंद करूंगा। कल मैं अपना बेस्ट देने की कोशिश करूंगा। आशा है कि मैं एक लंबी पारी खेल पाऊं।

भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा टेस्ट, पहले दिन का हाल:

मैच के बारे में आपको जानकारी दें तो भारतीय टीम ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया, और दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने पहली पारी 93 ओवर बाद 6 विकेट के नुकसान पर 336 रन बना लिए हैं।

क्रीज पर इस समय यशस्वी जायसवाल 179* और रविचंद्रन अश्विन 5* रन बनाकर मौजूद हैं। तो वहीं अभी तक इंग्लैंड के लिए शोएब बशीर व रेहान अहमद को 2-2 विकेट मिले हैं। इसके अलावा जेम्स एंडरसन और टाॅम हार्टले ने 1-1 विकेट हासिल किया है।

Advertisement