1000 वें वनडे मुकाबले में कप्तानी करने के लिए काफी उत्साहित हैं रोहित शर्मा

6 फरवरी को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा पहले वनडे मैच।

Advertisement

Rohit Sharma and Virat Kohli. (Photo Source: Twitter)

भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज से 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। दोनों टीमों के बीच इस सीरीज के तीनों मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह भारतीय क्रिकेट टीम का इस फॉर्मेट में 1000वां मैच होगा। दुनिया में पहली बार कोई टीम 1000 वनडे खेलने की उपलब्धि हासिल करेगी।

Advertisement
Advertisement

1000वां वनडे टीम इंडिया के लिए बहुत ही खास होने वाला है। भारत ने अपना पहला वनडे 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। 48 सालों के वनडे इतिहास में मैन इन ब्लू ने दो वर्ल्ड कप (1983, 2011) अपने नाम किए। टीम ने 2000 और 2013 में ICC चैंपियंस ट्रॉफी पर भी कब्जा जमाया है।

1000 वें वनडे मुकाबले से पहले रोहित कोहली और द्रविड़ ने क्या कहा?

इस ऐतिहासिक मुकाबले से पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली, मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ ने फैंस के लिए खास संदेश साझा की है। दरअसल BCCI ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो साझा किया है जिसमें उन्होंने इस मुकाबले को लेकर बात की है।

वीडियो में रोहित शर्मा ने 1000 वें वनडे मैच को लेकर कहा कि, “जब हम कल अपना 1000 वां वनडे मुकाबला खेलने के लिए उतरेंगे तो वह हमारे लिए ये एक ऐतिहासिक दिन होगा। इस मैच में कप्तानी करना व्यक्तिगत तौर पर यह मेरे लिए बहुत सम्मान की बात होगी।”

वहीं पूर्व कप्तान विराट कोहली ने कहा कि, “यह एक बड़ा आकड़ा है। यह इस बात की गवाही देता है कि हमने इस दौरान कितने कड़े मुकाबले इस दौरान खेले। कोशिश यही रहेगी कि हम इसी तरह से लगातार अच्छे मुकाबले खेलते रहें।” वहीं कोच राहुल द्रविड़ ने कहा, ‘1974 में पहला वनडे मुकाबला खेलने के बाद से यह एक शानदार जर्नी रही है।’

बता दें कि विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाए जाने के बाद रोहित शर्मा की बतौर फुलटाइम वनडेकप्तान ये पहली सीरीज होगी। साथ ही विराट पहली बार रोहित की कप्तानी में खेलते नजर आएंगे। रोहित विराट के छठे वनडे कप्तान होंगे। इससे पहले विराट (एमएस धोनी, वीरेंद्र सहवाग, सुरेश रैना, गौतम गंभीर और केएल राहुल) की कप्तानी में खेल चुके हैं।

Advertisement