रोहित शर्मा ने पहले टी20 मैच में हार के बाद बताई टीम के लचर प्रदर्शन की ये वजह, दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

रोहित शर्मा ने पहले टी20 मैच में हार के बाद बताई टीम के लचर प्रदर्शन की ये वजह, दिया बड़ा बयान

Rohit Sharma
Rohit Sharma (Photo by Matt King/Getty Images)

न्यूजीलैंड ने 3 मैचों टी20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारत को 80 रनों से हरा दिया। मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने टिम सैफर्ट की 84 रनों की तूफानी पारी की मदद से 6 विकेट पर 219 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 19.2 ओवर में 139 रन बना सकी।

इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने टीम इंडिया को खेल के हर क्षेत्र में मात दी। पहले उसके बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों को जमकर पीटा और फिर किवी गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया।

हार के बाद क्या बोले भारतीय कप्तान : मैच के बाद हार से बेहद निराश नजर आ रहे टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि यह एक मुश्किल दिन था और हमने खेल के तीनों ही क्षत्रों में खराब प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही। यह मैदान छोटा था लेकिन 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं रहता। हमने पहले भी इस लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया है और हम इस मैच में 8 बल्लेबाजों के साथ खेल रहे थे। हमने लगातार विकेट गवाएं और इसी वजह से हम मैच से बाहर हो गए।

रोहित शर्मा ने कहा कि इस मैच में हम छोटी-छोटी साझेदारियां करने में भी विफल रहे और इसी वजह से बड़े लक्ष्‍य का पीछा करने में विफल रहे। इस मैच में न्यूजीलैंड ने बेहतर प्रदर्शन किया। उनके बल्लेबाजों ने साझेदारियां की और इसी वजह से वे बड़ा लक्ष्‍य हासिल करने में विफल रहे।

उन्होंने कहा कि एक टीम के रूप में हम हमेशा बड़ा लक्ष्य हासिल करने में सक्ष्म हैं। हमें लगता है कि जो भी लक्ष्य हमें दिया जाए हम उसे हासिल कर सकते हैं। बदकिस्मती से आज हम ऐसा करने में विफल रहे।

क्या बोले न्यूजीलैंड के कप्तान : दूसरी ओर टीम की जीत से न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन बेहद खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि इस मैच में हमने एक टीम के रूप में बेहतरीन प्रदर्शन किया। सैफर्ट और मुनरो ने टीम को शानदार शुरुआत दी। उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी के लिए डेरिल मिशेल की भी तारिफ की।

close whatsapp