एशिया कप 2023 को जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार है रोहित शर्मा - क्रिकट्रैकर हिंदी

एशिया कप 2023 को जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार है रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने इस बात की खुशी जताई है कि 18 सदस्यीय टीम में सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग XI को चुनना बहुत ही मुश्किल है।

Rohit Sharma (Image Credit- Twitter)
Rohit Sharma (Image Credit- Twitter)

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एशिया कप 2023 को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनके मुताबिक टूर्नामेंट खिलाड़ियों के लिए कोई फिटनेस टेस्ट नहीं है और टीम श्रीलंका ट्रॉफी को जीतने आई है।

रोहित शर्मा ने इस बात की खुशी जताई है कि 18 सदस्यीय टीम में सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग XI को चुनना बहुत ही मुश्किल है। उनके मुताबिक टीम में सभी खिलाड़ी काफी अच्छे हैं और प्लेइंग XI को चुनना बहुत ही मुश्किल है।

रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, ‘हम लोगों ने 31 अगस्त को कड़ा अभ्यास किया था। सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। हमारी टीम का बल्लेबाजी लाइनअप काफी अनुभवी है और बल्लेबाजों को वैसा ही खेलना होगा। हमें स्थिति को देखकर बल्लेबाजी करनी होगी।’

रोहित शर्मा ने आगे कहा कि, ‘मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह की बात की जाए तो तीनों ही गेंदबाज काफी अच्छे हैं। जसप्रीत बुमराह काफी लंबे समय के बाद अपनी चोट से ठीक होने के बाद टीम में वापस कर चुके हैं। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। बैंगलोर में कैंप का आयोजन किया गया था और वहां भी उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की।’

यह टूर्नामेंट एशिया की टॉप 6 टीमों के बीच खेला जा रहा है: रोहित शर्मा

भारतीय कप्तान ने आगे कहा कि, ‘किसी भी तरह से यह फिटनेस टेस्ट या किसी और चीज को लेकर नहीं है। यह टूर्नामेंट एशिया की टॉप 6 टीमों के बीच खेला जा रहा है। यह बहुत ही बड़ा टूर्नामेंट है और हमें अपनी हर गलतियों से सीख मिलेगी। हमने पिछले साल कई खिलाड़ियों को मौका दिया है। हम अच्छा क्रिकेट खेलने को देखेंगे और हमारी निगाहें सिर्फ जीत पर है।

हमें वनडे क्रिकेट में आक्रमण क्रिकेट भी खेलना होगा और यह भी देखना होगा कि कब धैर्य के साथ टीम को बल्लेबाजी करनी है। हम पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है।’

बस एक काम करते ही दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बन जाएंगे शुभमन गिल ICC ODI Ranking: सिराज ने 9वें से सीधा पहले पायदान पर मारी छलांग 5 बल्लेबाज जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में जड़े हैं सबसे ज्यादा शतक वर्ल्ड कप 2023 से पहले चोटिल हुए ये 10 खिलाड़ी, टीमों की बढ़ी टेंशन..! वनडे में भारत के लिए 6 विकेट हॉल लेने वाले धाकड़ गेंदबाज 5 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निकाले हैं सबसे ज्यादा विकेट इंजीनियरिंग से सीधा क्रिकेट की दुनिया में टपक पड़े ये 5 खिलाड़ी 5 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए हैं सबसे ज्यादा रन 2023 में वनडे में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट ODI में वापसी के लिए तैयार है अश्विन, पिछले 10 मैचों में ऐसा रहा है प्रदर्शन