सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा Ranji Trophy Final में इस टीम को सपोर्ट करने पहुंचे स्टेडियम

मुंबई और विदर्भ के बीच रणजी ट्रॉफी फाइनल का मुकाबला 10 मार्च से शुरू है।

Advertisement

Sachin Tendulkar and Rohit Sharma, Ranji Trophy Final (Photo Source: X)

Ranji Trophy Final: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई और विदर्भ के बीच 10 मार्च से रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy) का फाइनल खेला जा रहा है। विदर्भ ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मध्यक्रम के लड़खड़ाने के बाद शार्दुल ठाकुर के 75 रनों की बदौलत मुंबई की टीम पहली पारी में 224 रन बनाने में कामयाब रही।

Advertisement
Advertisement

इसके जवाब में विदर्भ की टीम पहली पारी में 105 के टोटल स्कोर पर ऑलआउट हो गई। दूसरे दिन मुंबई फिर से बल्लेबाजी करने उतरी। फिलहाल 12 मार्च यानि तीसरे दिन खबर लिखे जाने तक मुंबई ने 496 रनों की बढ़त बना ली है। इस मैच को देखने को लिए क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी पहुंचे हैं। सोशल मीडिया पर दोनों खिलाड़ियों की तस्वीर वायरल हो रही है और फैंस इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

मुंबई के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे रोहित शर्मा

दरअसल, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपना एक वादा पूरा किया है और घरेलू क्रिकेट को सपोर्ट करते दिखाई दे रहे हैं। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में कप्तानी करने के बाद उन्होंने रेस्ट करने पर ध्यान न देकर भारत के युवा खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने को महत्व दिया। रोहित शर्मा सिर्फ मैच देखने नहीं पहुंचे हैं, बल्कि उन्हें मुकाबले के दौरान मुंबई के ड्रेसिंग रूम में भी देखा गया।

भारतीय कप्तान को मुंबई के क्रिकेटरों के साथ बातचीत करते हुए देखा गया। उनके इस जेस्चर ने फैन्स का दिल जीत लिया है और सोशल मीडिया पर उनकी खूब सराहना हो रही है। उनके साथ ड्रेसिंग रूम में भारत के तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी भी बैठे नजर आए।

इसके अलावा क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर भी रणजी ट्रॉफी फाइनल देखने के लिए पहुंचे हैं। उनकी तस्वीर भी वायरल हो रही है। फैन्स का मानना है कि भारत में दिग्गज बल्लेबाजों को इस तरह घरेलू क्रिकेट का समर्थन करते देखना बहुत ही बड़ी बात है।

रोहित शर्मा ने घरेलू क्रिकेटरों को मौका देने की बात  

आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के दौरान बयान दिया था कि, “जिन लोगों को गेम के प्रति भूख है, हम उन्हीं लोगों को मौका देंगे। अगर भूख नहीं है तो उनको खिलाने का कोई मतलब नहीं है।”

उनके इस बयान के बाद रणजी टूर्नामेंट को लेकर काफी बातें होने लगी हैं। और हो भी क्यों न, अगर खिलाड़ियों को इंडियन टीम में जगह बनानी है तो उन्हें रणजी ट्रॉफी में खेलना अनिवार्य है। वहीं, अगर खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी को नजरअंदाज करेंगे तो आगे आने वाले समय में उन्हें आईपीएल खेलने में मुसीबत हो सकती है।

8 साल बाद जीत की ओर मुंबई

रणजी ट्रॉफी 2023-24 सीजन का खिताबी मुकाबला 10 मार्च से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। महाराजा रणजीत सिंह के नाम पर ट्रॉफी का पहला सीज़न 1934-35 में आयोजित किया गया था। तब से मुंबई ने 41 बार खिताब जीता है। वहीं, विदर्भ की टीम अब तक दो बार खिताब जीत चुकी है। जारी मुकाबले में मुंबई टीम की पकड़ काफी मजबूत है और फैन्स को उम्मीद है, टीम जीत दर्ज करेगी।

Advertisement