तो इस वजह से रोहित और विराट ने लिया संन्यास ! CricTracker Hindi

रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की असली वजह अब आई सामने

पहले रोहित शर्मा और फिर उसके बाद विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया

Virat Kohli and Rohit Sharma (Photo Source: Getty Images)
Virat Kohli and Rohit Sharma (Photo Source: Getty Images)

रोहित शर्मा और विराट कोहली के अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के फैसले ने सभी को चौंका दिया है। पहले 7 मई को रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा की। वहीं 12 मई को विराट कोहली ने संन्यास का ऐलान किया। हालांकि, अगर रिपोर्ट्स पर विश्वास किया जाए तो इसका अंदाजा बहुत पहले लग गया था कि दोनों टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेंगे।

बता दें कि भारत के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हारने से पहले उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था। इसके बाद से दोनों के फॉर्म को लेकर आलोचना हो रही थी।

समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, कोच गौतम गंभीर ने स्पष्ट कर दिया था कि वह अगले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र के लिए टीम में नए चेहरे को चाहते हैं। और वो भारतीय टीम में स्टार कल्चर को खत्म करना चाहते हैं।

गंभीर और अजीत अगरकर की सोच एक जैसी

बीसीसीआई के एक सूत्र ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि, ‘गौतम गंभीर का दौर अब शुरू हो गया है और उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि अगले डब्ल्यूटीसी चक्र के दौरान भारत को नए चेहरे चाहिए।’

गंभीर के साथ बीसीसीआई चयन समिति के प्रमुख अजीत अगरकर भी यही चाहते हैं। सूत्र ने आगे बताया, ‘निर्णय लेने से जुड़े सभी लोग जानते थे कि खेल के सबसे लंबे प्रारूप में सीनियर खिलाड़ियों को ले जाने के मामले में गंभीर का क्या रुख है। जाहिर है कि उनके और चेयरमैन अजीत अगरकर की सोच एक जैसी थी।’

रिपोर्ट्स के अनुसार, गौतम गंभीर ने बीसीसीआई से उन्हें उचित अधिकार देने के लिए कहा था ताकि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी और न्यूजीलैंड सीरीज जैसी हार फिर से दोहराई न जाए। बता दें कि भारत को जून में इंग्लैंड का दौरा करना है, जहां उसे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।

close whatsapp