रिकी पोंटिंग सच में बन गए हैं रोहित और विराट के लिए पनौती! यकीन न हो तो इन आंकड़ों को देख लीजिए - क्रिकट्रैकर हिंदी

रिकी पोंटिंग सच में बन गए हैं रोहित और विराट के लिए पनौती! यकीन न हो तो इन आंकड़ों को देख लीजिए

रोहित और विराट का बल्ला पिछले कुछ समय से शांत चल रहा है।

Virat Kohli, Ricky Ponting & Rohit Sharma (Photo Source: Twitter)
Virat Kohli, Ricky Ponting & Rohit Sharma (Photo Source: Twitter)

भारत के दो दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों का फॉर्म उनके खुद के लिए और टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। विराट के बल्ले से जहां आखिरी शतक साल 2019 में निकला था वहीं रोहित शर्मा भी पिछले कुछ समय से बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं। दोनों खिलाड़ियों के इस खराब फॉर्म के पीछे क्रिकेट फैंस और एक्सपर्ट तरह-तरह की वजह बता रहे हैं।

लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टी-20 सीरीज के बाद इन जो कुछ आंकड़े निकल कर सामने आए हैं वो काफी हैरान करने वाले हैं। और इससे भी हैरानी की बात ये है कि सभी आंकड़े ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग से जुड़े हैं। आप भी अब सोच रहे होंगे कि विराट और रोहित के खराब फॉर्म और उनके बल्ले से लगातार फेल होने का रिकी पोंटिंग से क्या कनेक्शन है।

दरअसल पोंटिंग के कुछ रिकॉर्ड्स टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए काल बनते जा रहे हैं। इस बात की गवाही खुद रिकॉर्ड बुक दे रहा है। ये सभी आंकड़े कुछ ऐसे हैं जिसे देखकर देखकर किसी भी क्रिकेट फैंस को दुख होगा। क्या हैं वो रिकॉर्ड हम आपको बताते हैं।

रिकी पोंटिंग का वो रिकॉर्ड जो विराट और रोहित के लिए बन गया है पनौती

1 सबसे अधिक शतक बनाने का रिकॉर्ड

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में विराट कोहली 70 शतक के साथ तीसरे नंबर पर है। वहीं रिकी पोंटिंग 71 शतक के साथ दूसरे नंबर पर हैं। इस मामले में कोहली को पोंटिंग की बराबरी करने के लिए मात्र एक शतक चाहिए। लेकिन पिछले 30 महीनों से वो एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं।

2) वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड

कोहली के अलावा पोंटिंग रोहित के शतकों के लिए भी पनौती बने हुए हैं। रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 29 शतकों के साथ चौथे नंबर पर हैं। उनके ऊपर रिकी पोंटिंग 30 शतकों के साथ मौजूद हैं। इस मामले में रोहित को पोंटिंग के रिकॉर्ड की बराबरी करने के लिए एक शतक की जरूरत है। लेकिन रोहित पिछले 18 महीनों से वनडे क्रिकेट में एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं।

3) लगातार मैच जीतने का रिकॉर्ड

रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार सबसे अधिक मैच जीतने के रिकॉर्ड से चूक गए। 2003 में यह रिकॉर्ड रिकी पोंटिंग ने 20 लगातार मैच जीतकर बनाया था। रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को बिना हारे 19 मैचों में जीत दिलाने में कामयाब रहे, लेकिन हाल ही में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 में हार का सामना करना पड़ा और रोहित यहां भी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ने में नाकामयाब रहे।

4) सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड

कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड रिकी पोंटिंग के नाम है। बतौर कप्तान उन्होंने 28 बार ये अवॉर्ड जीता था, वहीं विराट कोहली अपनी कप्तानी में 27 बार यह कारनामा कर चुके थे। यहां भी कोहली पोंटिंग के रिकॉर्ड को तोड़ने के बेहद करीब पहुंच गए थे, लेकिन अंत में वह चूक गए। हालांकि अब कोहली उनके इस रिकॉर्ड को कभी नहीं तोड़ पाएंगे क्योंकि उन्होंने सभी फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ दी है।

close whatsapp