रोहित-यशस्वी की सलामी जोड़ी के प्रदर्शन पर दिनेश कार्तिक का आया बड़ा रिएक्शन
दिनेश कार्तिक ने कहा उनका बैटिंग एप्रोच एक-दूसरे से बहुत अलग है।
अद्यतन - Jul 21, 2023 8:39 pm
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला त्रिनिदाद में खेला जा रहा है, जहां टीम इंडिया की नई सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 139 रनों की साझेदारी निभाई। इससे पहले डोमिनिका टेस्ट में भी दोनों बल्लेबाजों ने शतकीय साझेदारी की थी।
सीरीज में अब तक उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए उनकी सराहना करते हुए अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने कहा कि यह ओपनिंग जोड़ी वास्तव में एक-दूसरे के पूरक हैं, क्योंकि उनका बैटिंग एप्रोच एक-दूसरे से बहुत अलग है।
वे दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं- दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा कि, ऐसा लगता है कि निश्चित रूप से भारत के लिए कुछ अच्छा होने वाला है। उनके बल्लेबाजी करने का तरीका अलग है। वे दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं। वेस्टइंडीज की गेंदबाजी इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की तरह भले ही नहीं है, लेकिन दोनों ने जिस तरह से एप्रोच दिखाया है, उसका श्रेय उन्हें देने की जरूरत है।
कार्तिक ने वेस्टइंडीज के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसले पर कहा कि, वेस्टइंडीज ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो हैरान करने वाला था। मैंने यह निर्णय हैरान भरा इसलिए कहा, क्योंकि भारतीय सलामी जोड़ी ने हमेशा की तरह शानदार शुरुआत की।
मुकाबले की बात करें तो भारतीय टीम ने पहले दिन जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 288 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल ने 57 रन बनाए, जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 80 रनों की पारी खेली। शुभमन गिल और अजिंक्य रहाणे सस्ते में आउट हो गए। दूसरे दिन विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने पारी को आगे बढ़ाने का काम जारी रखा है।
खबर लिखे जाने तक विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 29वां शतक बना लिया है। वहीं रवींद्र जडेजा भी अर्धशतक बनाकर खेल रहे हैं।