क्या रोहित शर्मा को टेस्ट कप्तान नियुक्त करना चाहिए, इस पर पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने दिया यह जवाब

रोहित शर्मा को दिसंबर 2021 में भारतीय क्रिकेट टीम का नया लिमिटेड ओवर्स कप्तान नियुक्त किया गया था।

Advertisement

Rohit Sharma and Ravi Shastri. (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट में इस समय काफी ज्यादा हलचल देखने को मिल रही है, जिसमें साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से हार के बाद विराट कोहली के इस फॉर्मेट में अचानक कप्तानी छोड़ने के फैसले के चलते ज्यादा सभी को हैरानी हुई है। जिसके बाद अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ताों के सामने सबसे बड़ा सवाल अगला टेस्ट कप्तान किसे बनाया जाया इसको लेकर सबसे ज्यादा दुविधा देखने को मिल रही है।

Advertisement
Advertisement

जिसमें इस समय अगले टेस्ट कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा का नाम सबसे आगे चल रहा है, जिनको दिसंबर 2021 भारतीय क्रिकेट टीम का नया लिमिटेड ओवर्स कप्तान नियुक्त किया गया था। वहीं इसके अलावा लोकेश राहुल का भी अगले टेस्ट कप्तान को लेकर नाम चर्चा में साफतौर पर देखा जा सकता है। जिसको लेकर अब पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भी बयान दिया है।

जिसमें रवि शास्त्री के अनुसार रोहित शर्मा को अगला टेस्ट कप्तान नियुक्त करने में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है। रोहित जिनको साउथ अफ्रीका दौरे से पहले टेस्ट सीरीज में अजिंक्य रहाणे की जगह पर टीम का अगला नया उप-कप्तान नियुक्त किया गया था। वह हैम्सट्रिंग इंजरी के चलते इस पूरे दौरे से बाद में बाहर हो गए थे। वहीं लोकेश राहुल ने विराट कोहली की अनुपस्थिति में दूसरे टेस्ट मैच के दौरान टीम की कप्तानी की थी।

यदि रोहित शर्मा फिट रहते हैं, तो उन्हें टेस्ट कप्तान बनाने में कोई दिक्कत नहीं

जहां एक तरफ रोहित शर्मा अप्रैल 2022 में 35 साल के पूरे हो जायेंगे, वहीं उनकी फिटनेस को लेकर भी एक बड़ा सवाल निरंतर बना रहता है। जिसको लेकर कई लोगों का मानना है कि चयनकर्ता उन्हें टेस्ट कप्तान नियुक्त करने से पहले इन सभी मुद्दों को लेकर खासतौर पर विचार करेंगे। हालांकि रवि शास्त्री इससे बिल्कुल अलग अपनी राय रखते हैं।

रवि शास्त्री ने इंडिया टुडे को दिए अपने बयान में कहा कि, यदि रोहित पूरी तरह फिट रहते हैं, तो उन्हें अगला टेस्ट कप्तान बनाने में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है। उन्हें साउथ अफ्रीका के दौरे पर टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया गया था, लेकिन वह इंजरी के चलते वहां खेलने नहीं जा सके थे। जिसके बाद मुझे ऐसा लगता है कि उन्हें क्यों टीम का अगला टेस्ट कप्तान नहीं बनाना चाहिए।

Advertisement