विराट कोहली के जाते ही रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की बदली सूरत!

टी-20 सीरीज में टीम इंडिया ने दी वेस्टइंडीज को मात।

Advertisement

Virat Kohli and Rohit Sharma. (Photo Source: BCCI)

टीम इंडिया के हर फॉर्मेट की कप्तानी में बदलाव हो चुका है, जहां विराट की जगह अब टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में आ चुकी है। BCCI ने सबसे पहले हिटमैन को वनडे और टी-20 की जिम्मेदारी दी थी, इसके बाद अब लाल गेंद के फॉर्मेट में भी रोहित टीम के कप्तान बना दिए गए हैं। वहीं अब रोहित शर्मा ने भी अपनी छाप छोड़ना शुरू कर दिया है, जिसकी शुरूआत उन्होंने टी-20 फॉर्मेट से की है।

Advertisement
Advertisement

विराट के जाते ही रोहित को रास आ रही है कप्तानी

साल 2021 में विराट ने टी-20 की कप्तानी को छोड़ दिया था, जिसके बाद बोर्ड ने रोहित को इस फॉर्मेट का कप्तान बनाया था। साथ ही हिटमैन ने अपनी टी-20 की कप्तानी की शुरूआत जीत के साथ की और न्यूजीलैंड को टी-20 सीरीज में मात दे दी थी। वहीं अब इस फॉर्मेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ भी टीम इंडिया ने बड़ी जीत अपने नाम की है और टीम को इसका खास परिणाम भी मिला है।

*टी-20 सीरीज में टीम इंडिया ने दी वेस्टइंडीज को मात।
*रोहित की कप्तानी में वेस्टइंडीज को 3-0 से हराया।
*टीम इंडिया ने इससे पहले न्यूजीलैंड को 3-0 से टी-20 सीरीज में दी थी मात।
*टीम का हर एक खिलाड़ी चल रहा है इस वक्त शानदार फॉर्म में।

हर सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर रही है टीम इंडिया

रोहित शर्मा के हाथ में कप्तानी आते ही टीम इंडिया की सूरत बदलना शुरू हो गई है, जहां टीम इंडिया अब हर सीरीज पर फतह करने लगी और ये टीम अब विरोधियों का सूपड़ा साफ करती है। साल 2021 में रोहित के कप्तान बनते ही टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 3-0 से हाराया, उसके बाद हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम ने वनडे सीरीज को 3-0 से जीता और अब टी-20 सीरीज को भी 3-0 से जीत लिया। वहीं अब रोहित की टीम को श्रीलंका के खिलाफ 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी हैं और इसमें भी टीम अपने प्रदर्शन से इतिहास रच सकती है।

Advertisement