टॉस हारने के बाद ही रोहित शर्मा ने बता दिया, इस वजह से नहीं खिला रहे कुलदीप यादव को - क्रिकट्रैकर हिंदी

टॉस हारने के बाद ही रोहित शर्मा ने बता दिया, इस वजह से नहीं खिला रहे कुलदीप यादव को

rohit sharma during toss ( image source: twitter)
rohit sharma during toss ( image source: twitter)

टीम इंडिया और न्यूज़ीलैंड के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज़ का दूसरा टी20 मैच शुरु हो चुका है। दोनों ही टीमें अपने पहले टी20 मैच की प्लेइंग इलेवन के साथ मैच में उतरी हैं। न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया है।

टॉस हारने के बाद सबसे बड़ा खुलास कप्तान रोहित शर्मा ने किया है। पहला मैच हारने के बाद हर कोई यह सवाल कर रहा था कि कुलदीप यादव जैसे बेहतरीन गेंदबाज़ को बाहर बैठाकर क्रुणाल पांड्या को नहीं खिलाना चाहिए था। बावजूद इसके टीम इंडिया अपनी पुरानी प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी हैं। जिसमें क्रुणाल पांड्या हैं और कुलदीप यादव को टीम में जगह नहीं दी गई है।

टॉस हारने के बाद रोहित शर्मा ने किया खुलासा

टीम इंडिया के टी20 मैचों में कप्तान की भूमिका निभाने वाले रोहित शर्मा ने टॉस हारने के बाद बताया कि वह पहले टी20 मैच की प्लेइंग इलेवन के साथ खेलने के लिए उतरे हैं।

रोहित ने बताया कि वह जानते हैं कि क्रुणाल पांड्या को कुलदीप यादव की जगह खिलाने पर काफी कुछ कहा जा रहा है। कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि कुलदीप हमारे लिए काफी अहम गेंदबाज़ साबित हुए हैं। लेकिन हम बाकी खिलाड़ियों को भी आज़माना चाहते हैं खासकर विदेशी धरती पर हम अन्य खिलाड़ियों को आज़माना चाहते हैं।

रोहित ने कहा कि एक खराब मैच टीम के बारे में सबकुछ बयां नहीं करता। रोहित ने कहा कि हम नए खिलाड़ियों को मौका देते हुए यह देखना चाहते हैं कि उनके अंदर क्या काबिलियत है।

close whatsapp