IND v AUS: नागपुर टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, दिलशान, बाबर और फाफ डु प्लेसिस के बराबर जा पहुंचे

टेस्ट करियर का 9वां शतक रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया।

Advertisement

Rohit Sharma (Image Credit- Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम के कप्तान और हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है।

Advertisement
Advertisement

बता दें कि इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराते हुए रोहित शर्मा ने इस मैच में बतौर कप्तान शतक पूरा कर लिया है। साथ ही आपको बता दें कि अब वह कप्तान के तौर पर खेल के तीनों प्रारूपों में शतक लगाने वाले दुनिया के कुल चौथे कप्तान बन गए हैं। गौरतलब है कि रोहित से पहले ये करनामा श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान, साउथ अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस और पाकिस्तान के बाबर आजम पहले कर चुके हैं।

बता दें कि मैच में रोहित शर्मा 212 गेंदों में 15 चौके और 2 छक्कों की मदद से 120 रनों की शानदार पारी खेली और मैच में टीम इंडिया को बढ़त दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। गौरतलब है कि रोहित का ये शतक उनके टेस्ट करियर 9वां शतक था, रोहित ने अपना शतक 171 गेंदों में पूरा किया।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट मैच, दूसरा दिन:

नागपुर टेस्ट मैच के पहले दिन गेंद और बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद टीम इंडिया ने मैच के दूसरे दिन भी शानदार प्रदर्शन करना जारी रखा। दूसरे दिन की समाप्ति पर भारतीय टीम ने 114 ओवर बाद 7 विकेट के नुकसान पर 321 रन बना लिए है और ऑस्ट्रेलिया पर 144 रनों की बढ़त बना ली है।

इससे पहले भारती की पहली पारी में जहां एक तरफ विकेट गिरना लगातार चालू था तो रोहित ने शर्मा ने टीम इंडिया के एक छोर को संभाल कर रखा और मैच में टीम इंडिया को एक मजबूत स्थिति में पहुंचाया। रोहित ने 212 गेंदों में 120 रनों की बेहतरीन पारी खेली। तो वहीं जडेजा और अक्षर पटेल ने भी बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया, खेल खत्म होने तक जडेजा 66 और अक्षर 52 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।

Advertisement