अमेरिका में बेसबॉल मैदान पर उतरे टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा

Advertisement

Rohit Sharma. (Photo Source: Instagram)

भारतीय क्रिकेट टीम के उप्कतान रोहित शर्मा ऐसे पहले भारतीय खिलाड़ी बन गये है जिन्होंने रविवार के दिन पहली बार बेसबॉल मेजर लीग की पिच पर कदम रखा. रोहित को सीएटल मरिनार्स ने अपने होम मैच जो टेम्पा बे रायस के खिलाफ सेफ्को फील्ड बेसबॉल पार्क में खेला जा रहा था उसमें आमंत्रित किया गया था. रोहित यहाँ पर अपनी पत्नी ऋतिका के साथ पहुंचे थे.

Advertisement
Advertisement

रोहित इस समय अपने खाली समय का पूरी तरह से प्रयोग कर रहे है और वह यूएस के तीन शहरों सेन फ्रांसिस्को एवं लॉस एंजिल्स के बाद सिएटल में है. इंडियन प्रीमियर लीग के खत्म हुए सीजन में वह मुम्बई इंडियंस टीम का हिस्सा थे लेकिन उनके और टीम के लिए ये सीजन बेहद खराब बीता. बल्ले से रोहित कोई अधिक कमाल दिखा पाने में कामयाब नहीं हो सके. रोहित अब भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड और आयरलैंड के खिलाफ होने वाली लिमिटेड ओवरों की सीरीज के लिए जायेंगे.

रोहित ने थ्रो डाउन के लिए मजे

सिएटल में पहुँचने के बाद रोहित शर्मा और उनकी पत्नी ने सोशल मीडिया पर वहां की सभी फोटो पोस्ट करने लगे. रोहित ने जो वीडियो पोस्ट किया उसमें उन्होंने लिखा कि ये मेरे लिए बेहद गर्व की बात है कि मुझे एक गेस्ट के रूप में आज यूएसइ में सबसे अधिक लोकप्रिय बेसबॉल खेल के लिए आमंत्रित किया गया है. रोहित का थ्रो डाउन का वीडियों इस समय सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है और फैन्स इसका मजा ले रहे है. बेसबॉल मैदान पर रोहित ने अधिक समय नहीं बिताया लेकिन उन्होंने अपने फैन्स के लिए एक अच्छी याद जरुर छोड़ दी.

यहाँ पर देखिये उसका वीडियो

अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा को टीम में शामिल नहीं किया गया है. टेस्ट क्रिकेट में उनके फॉर्म को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है क्योंकि दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर रोहित को जब मौका मिला था तो वह कोई भी प्रभाव दिखाने में असफल रहे थे. उनकी जगह पर टीम में करुण नायर की एकबार फिर से टीम इंडिया में वापसी हुयीं है जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू जमीन पर तिहरा शतक लगाया था.

Advertisement