सभी खिलाड़ियों का व्यक्तिगत प्रदर्शन सराहनीय था, इन्हीं छोटे-छोटे प्रयासों से हमें लगातार रिजल्ट मिलते हैं: रोहित शर्मा

इस दौरे में कुछ दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दिया गया था और युवा खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने का मौका मिला था।

Advertisement

Rohit Sharma (Image Source: BCCI)

फ्लोरिडा में संपन्न हुई 5 मुकाबलों की टी-20 सीरीज में भारत ने वेस्टइंडीज को 4-1 से मात दी। भारतीय टीम ने तीनों ही डिपार्टमेंट में शानदार प्रदर्शन किया और ना ही सिर्फ टी-20 सीरीज में बल्कि वनडे सीरीज में भी 3-0 से वेस्टइंडीज को मात दी।

Advertisement
Advertisement

बता दें, इस दौरे में कुछ दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दिया गया था और युवा खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने का मौका मिला था। टीम की ओर से रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, संजू सैमसन, अक्षर पटेल सहित तमाम युवा खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।

टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पांचवे टी-20 मुकाबले को जीतने के बाद टीम को प्रेरणादायक भाषण दिया। रोहित शर्मा ने कहा कि सभी खिलाड़ियों ने अपना-अपना काम बेहतरीन तरीके से किया लेकिन अगर हम एक साथ मिलकर एक टीम की तरह मुकाबले खेलेंगे तो भविष्य में इससे भी ज्यादा सकारात्मक रिजल्ट देखने को मिलेंगे।

भारत का अगला दौरा जिंबाब्वे का

इंडिया टुडे के मुताबिक रोहित शर्मा ने कहा कि, ‘एक मुकाबले को बदलने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है। एक टीम को हर समय क्या चाहिए यह समझना काफी मुश्किल होता है। मेरे लिए व्यक्तिगत प्रदर्शन काफी अच्छी बात है, लेकिन उन्हीं छोटे-छोटे प्रयासों से हमें लगातार रिजल्ट मिलते हैं। हम यही करने को देख रहे हैं।

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड को मात दी है और आने वाले मुकाबलों में भी वो इसी प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगे।

भारतीय टीम का अगला दौरा जिंबाब्वे का है जिसमें उनको तीन वनडे मुकाबले खेलने होंगे। इस दौरे के बाद भारतीय टीम UAE के लिए रवाना होगी जहां पर टी-20 एशिया कप खेला जाना है। यह टूर्नामेंट 27 अगस्त से शुरू होगा और 11 सितंबर तक खेला जाएगा। भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को है।

इन दोनों टीमों के बीच पिछला मुकाबला टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में खेला गया जिसमें पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से मात दी। रोहित शर्मा और टीम इस प्रदर्शन को भुलाकर आने वाले मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन करने को देख रहे होंगे। एशिया कप के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भी देखने को मिलेगा।

Advertisement