वर्ल्ड कप 2023 के लिए Rohit Sharma का तगड़ा प्लान..! इस कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो-दो टीमों का हुआ ऐलान

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 22 सितंबर से खेली जाएगी।

Advertisement

Rohit Sharma (Photo Source: X/Twitter)

Rohit Sharma: टीम इंडिया ने हाल ही में श्रीलंका को एशिया कप 2023 के फाइनल में 10 विकेट से मात देकर ट्रॉफी अपने नाम की है। 8वीं बार एशिया कप का खिताब उठाने वाली भारतीय टीम का सारा ध्यान अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज और वर्ल्ड कप 2023 पर है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम की घोषणा कर दी है।

Advertisement
Advertisement

18 सितंबर को 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया लेकिन जिस चीज ने सबका ध्यान खींचा वह यह था कि 3 मैचों की सीरीज के लिए दो अलग-अलग टीमों का ऐलान किया गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए दो अलग-अलग टीमों का ऐलान क्यों किया गया है? इसे लेकर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बड़ा बयान दिया है।

Rohit Sharma का बड़ा बयान आया सामने

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में केएल राहुल कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। पहले दो मैचों में रोहित शर्मा (Rohit Sharma), हार्दिक पांड्या और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। वहीं फिर तीसरे मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। वहीं विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव की भी तीसरे वनडे में वापसी होगी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो-दो अलग टीम होने के पीछे का कारण आगामी वर्ल्ड कप है। स्पोर्ट्स तक की रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा है कि, ‘हमारी टीम के कई खिलाड़ियों को मानसिक और शारीरिक तौर पर आराम की जरूरत है इसके अलावा कुछ खिलाड़ियों को जो वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा है, लेकिन उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले हैं इसलिए हम चाहते हैं कि सभी खिलाड़ी वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट के दौरान उन्हें जब भी मौका मिले वह सभी खुद को तैयार रख सके। इस तरह बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का भी बढ़िया मौका मिलेगा।’

यह भी पढ़े- IND v AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, एक बार फिर सैमसन को किया गया नजरअंदाज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में वाशिंगटन सुदंर और रविचंद्रन अश्विन को टीम में जगह मिली है।

Advertisement