रोहित शर्मा को मिली त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के लिए कप्तानी साथ ही कई सीनियर खिलाड़ियों को दिया गया आराम - क्रिकट्रैकर हिंदी

रोहित शर्मा को मिली त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के लिए कप्तानी साथ ही कई सीनियर खिलाड़ियों को दिया गया आराम

india team (Photo Source: Twitter)
india team (Photo Source: Twitter)

दक्षिण अफ्रीका का में टी-20 सीरीज 2-1 से जीत के बाद भारतीय टीम ने इस 50 दिन के दौरे का शानदार अंत करने के के बाद अब भारत वापस लौट रही जिसके बाद उसे 6 मार्च से श्रीलंका में होने वाली त्रिकोणीय टी-20 सीरीज को खेलने के लिए जाना है और इसके लिए बीसीसीआई ने आज भारतीय टीम का ऐलान करते हुए ऊम्मीद के मुताबिक सीनियर खिलाड़ियों को इस दौरे पर आराम देने का निर्णय लिया.

रोहित सम्भालेंगे कप्तानी

रोहित शर्मा एकबार फिर से भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए श्रीलंका में होने वाली इस टी-20 सीरीज में दिखेंगे इसके अलावा हार्दिक पंड्या को भी इस दौरे पर आराम दिया गया है. विराट कोहली ने अफ्रीका के खिलाफ हुए आखिरी टी-20 मैच में भी जांघ में खिचाव होने के कारण नहीं खेला था और इसलिए बीसीसीआई ने उन्हें आराम दने का निर्णय लिया ताकि वे नयें खिलाड़ियों को इस दौरे पर आजमा सके.

धोनी को भी मिला आराम

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को भी इस टी-20 सीरीज में आराम देकर ऋषभ पंत को उनकी जगह पर शामिल किया गया है. इसके अलावा दीपक हुड्ड को भी भारतीय टीम में जगह दी गयीं है. सुरेश रैना अफ्रीका में अच्छे प्रदर्शन के कारण उन्हें इस दौरे पर भी मौका दिया गया है.

भुवनेश्वर और बुमराह को भी मिला आराम

भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह को भी इस टी-20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है और उनकी जगह पर मोहम्मद सिराज और विजय शंकर को टीम में शामिल किया गया है इसके अलावा स्पिन गेंदबाजी में कोई भी बदलाव नही किया गया है. इस टीम में उपकप्तान की भूमिका रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने वाले शिखर धवन को सौपीं गयीं है. मनीष पाण्डेय, दिनेश कार्तिक, लोकेश राहुल, सुरेश रैना टीम में प्रमुख बल्लेबाज की भूमिका निभाते हुए नजर आयेंगे. इस टी-20 त्रिकोणीय सीरीज में भारत और श्रीलंका के अलावा बांग्लादेश तीसरी टीम है साथ ही ये सीरीज श्रीलंका की आज़ादी के 70 साल पूरे होने पर खेली जा रही है जिसे निधास ट्राफी का नाम दिया गया है.

यहाँ पर देखिये बीसीसीआई का ट्विट

close whatsapp