IND vs SL: शुभमन गिल और केएल राहुल को लेकर रोहित शर्मा की हो रही जमकर आलोचना, मोहम्मद कैफ ने खोला बड़ा राज

मुझे लगता है एक कप्तान के रूप में रोहित शर्मा ने सब चीज़ें पहले ही साफ कर दी हैं: मोहम्मद कैफ

Advertisement

Mohd Kaif and Rohit Sharma (Pic Source-Twitter)

भारत ने श्रीलंका को पहले दो वनडे मुकाबलों में मात देकर तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। हालांकि इस जीत के बावजूद तमाम भारतीय प्रशंसक कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के एक फैसले से काफी नाखुश है। बता दें, भले ही भारतीय टीम ने शुरुआती दो वनडे मुकाबलों को अपने नाम कर लिया हो लेकिन इसके बावजूद उन्होंने इशान किशन और सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग XI में शामिल नहीं किया।

Advertisement
Advertisement

तमाम प्रशंसकों को यह बात काफी बुरी लगी कि इशान किशन ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक जड़ इतिहास रच दिया था लेकिन इसके बावजूद मैनेजमेंट ने शुभमन गिल को प्लेइंग XI में जगह दी। हालांकि मोहम्मद कैफ का मानना है कि रोहित शर्मा आगामी वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी टीम को पूरी तरह से बेहतर करना चाहते हैं और इसी वजह से वो इस समय सभी खिलाड़ियों को मौका देना चाह रहे हैं।

स्टार स्पोर्ट्स में एक बातचीत के दौरान जब कैफ से पूछा गया कि वो राहुल-गिल और किशन-सुर्यकुमार में किसको चुनना पसंद करेंगे तो उन्होंने कहा कि, ‘यह मेरे लिए काफी मुश्किल वाला सवाल है। इशान+सूर्या या केएल+गिल। मुझे लगता है एक कप्तान के रूप में रोहित शर्मा ने सब चीज़ें पहले ही साफ कर दी हैं। सभी लड़के पिछले 2 सालों से खेल रहे हैं और वो लगातार रन भी बना रहे हैं।

पिछले साल गिल और केएल राहुल ने काफी अच्छा खेला। शुभमन गिल पारी की ओपनिंग कर रहे हैं और रन बना रहे हैं। केएल राहुल शानदार तरीके से पारी को अंत कर रहे हैं। पिछले मुकाबले में जिस तरीके से उन्होंने बल्लेबाजी की वो कमाल की थी। रोहित शर्मा ने अपने दिमाग में सब चीजें पहले से ही साफ कर दी हैं।’

मोहम्मद कैफ ने बताया आखिर क्यों गिल और केएल राहुल को खिलाया जा रहा

मोहम्मद कैफ ने आगे कहा कि, ‘ रोहित शर्मा जल्दबाजी नहीं कर रहे हैं। इशान किशन और सूर्यकुमार यादव काफी शानदार खिलाड़ी है लेकिन उन्हें पता है कि कुछ खिलाड़ियों को काफी लंबे समय तक खेलना है और इसी वजह से गिल और केएल राहुल खेल रहे हैं।’

शुभमन गिल और केएल राहुल दोनों ने सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। गिल ने पहले मुकाबले में 70 रन बनाए थे और रोहित शर्मा के साथ पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की थी वहीं राहुल ने दूसरे मुकाबले में 64 रन की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेली थी।’

Advertisement